साहिबगंज: दीपावली के दीए से लगी आग, भूसा सहित घर जलकर खाक


Sahibganj News: साहिबगंज जिला के जीरबा बाड़ी थाना क्षेत्र के दिनेश साह, पिता मोहन साह (चानन) के घर में रखे भूसा के ढेर में अचानक आग लग जाने से घर में रखा भूसा जलकर राख हो गया। भूसकारी में करीब 1000 से अधिक के गेहूं का भूसा रखा हुआ था। 

साहिबगंज: दीपावली के दीए से लगी आग, भूसा सहित घर जलकर खाक

जिसे  मवेशी के चारे के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा था। इस में अचानक आग लग गई। एकाएक आग की लपटें तेज हो गई, इसे देखकर ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने के लिए प्रयास किया। करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों द्वारा आग पर काबू पाया जा सका.


लेकिन तब तक भूसा सहित घर जलकर राख हो गया था। गनीमत रही कि आग ने विकराल रूप धारण नहीं किया। जिससे  किसी भी प्रकार की जान - माल की हानि नहीं हुई है। प्रत्यक्षदर्शी बाबूलाल मंडल ने बताया कि दीपावली की संध्या करीब 7:30 बजे घर के मालिक दिनेश साह ने अपने घर में पूजा - अर्चना के उपरांत दीया जलाकर अपने पुराने आवास पर वापस आ गए। 


इसी दरमयान पूजा के दीपक से ही उक्त भूसा के ढेर में आग लग गई। ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दिया, लेकिन अग्निशमन विभाग के पहुंचने के पहले ही भूसा का ढेर और कच्ची मिट्टी का घर स्वाहा हो चुका था। बता दें कि दिनेश साह का  भूस्कारा और एक कच्चा मकान बस्ती से थोड़ी दूर सुनसान स्थल में स्थित है।
साहिबगंज से संजय कुमार धीरज।

साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

WhatsApp
Telegram

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2 और 3 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)

0 Response to "साहिबगंज: दीपावली के दीए से लगी आग, भूसा सहित घर जलकर खाक"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel