साहिबगंज : 28वें राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस 2020 के जिला कॉर्डिनेटर बनें डॉ. रणजीत कुमार


Sahibganj News : साहिबगंज महाविद्यालय के भू - विज्ञान शिक्षक सह NSS कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. रणजीत कुमार सिंह को 28वें राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस 2020 का जिला कॉर्डिनेटर मनोनीत किया गया है.

साहिबगंज : 28वें राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस 2020 के जिला कॉर्डिनेटर बनें डॉ. रणजीत कुमार

डॉ. रणजीत कुमार सिंह ने बताया कि इसके तहत जिला में, जिला आयोजन समिति को अप-टू-डेट कर साइंस फार सोसायटी यूनिट का गठन करना है। वहीं संथाल परगना कलस्टर (12 जिले) के शिक्षक, रिसोर्स पर्सन्स का ऑन लाइन प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन भी होना है।

इसके लिए लगभग 10 शिक्षक-  शिक्षिकाओं को चिन्हित करने का कार्य किया जा रहा है। जिला स्तरीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला भी ऑन लाइन होगी। राज्य स्तरीय बाल कांग्रेस के लिए बाकी वैज्ञानिकों का चयन भी किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अशिक्षा, गरीबी, अंधविश्वास, पिछड़ापन के माहौल में झारखंड के  लोगों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण जागरूकता का कार्य चुनौती पूर्ण है।

लेकिन साइंस फ़ॉर सोसाइटी झारखंड इस दिशा में दृढ़ निश्चय के साथ सतत प्रयास कर रही है। विज्ञान हमें प्रकृति के अज्ञात रहस्यों से डरना नहीं सिखाता बल्कि उसे जानना, समझना, सीखना तथा जीवन, जीव व मानव जाति के लिए उसका बेहतरीन इस्तेमाल करना सिखाता है। 

डॉ. सिंह के जिला कॉर्डिनेटर चुने जाने पर शहर के गणमान्य लोगों सहित डॉ.ध्रुव भगत,गंगा पुल निर्माण संघर्ष समिति के अरविंद प्रसाद गुप्ता ने खुशी जाहिर किया है।

साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

WhatsApp
Telegram

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2 और 3 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)

0 Response to "साहिबगंज : 28वें राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस 2020 के जिला कॉर्डिनेटर बनें डॉ. रणजीत कुमार"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel