साहिबगंज : बाल यौन शोषण के खिलाफ जागरूकता हेतु रथ रवाना


Sahibganj News : बाल संरक्षण इकाई द्वारा वर्ल्ड विज़न के सौजन्य से बाल यौन शोषण रोकने के लिए पाक्सो प्रावधान के प्रचार-  प्रसार हेतु बुधवार को  समाहरणालय परिसर से उपायुक्त राम निवास यादव एवं जिला वन पदाधिकारी विकास पालीवाल द्वारा हरि झंडी दिखाकर दो जागरूकता रथ को रवाना किया गया।

साहिबगंज : बाल यौन शोषण के खिलाफ जागरूकता हेतु रथ रवाना

जागरूकता रथ का मुख्य उद्देश्य आम जनों के बीच बाल यौन शोषण के खिलाफ चुप्पी तोड़ना है। ज्ञात हो कि पॉक्सो एक्ट  प्रावधान के तहत बाल यौन शोषण में लिप्त लोगों पर दंडनात्मक कार्रवाई का प्रावधान है। इस संबंध में उपायुक्त ने जिले वासियों से अपील करते हुए कहा कि इसके लिए हर व्यक्ति को आगे आने की जरूरत है, एवं समाज मे मौजूद ऐसे लोगों को पहचान कर उनके ख़िलाफ़ आवाज़ उठाने की भी।

जागरूकता रथ रवाना करने के क्रम में उपायुक्त राम निवास यादव,वन पदाधिकारी विकास पालीवाल, अपर समाहर्ता अनुज कुमार प्रसाद, जिला आपूर्ति पदाधिकारी मिथिलेश झा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अलका हेंब्रम, बाल संरक्षण पदाधिकारी पूनम कुमारी, वर्ल्ड विजन के सदस्य एवं अन्य उपस्थित थे।

क्या है पॉक्सो एक्ट, किस धारा के तहत कौन- कौन सी सज़ा का है प्रावधान ?

प्रोटेक्शन आफ चिल्ड्रेन फ्रॉम सेक्सुअल अफेंसेस एक्ट 2012 यानी लैंगिक उत्पीड़न से बच्चों के संरक्षण का अधिनियम 2012, इस एक्ट के तहत नाबालिग बच्चों के साथ होने वाले यौन अपराध और छेड़छाड़ के मामलों में कार्रवाई की जाती है। यह एक्ट बच्चों को सेक्सुअल हैरेसमेंट, सेक्सुअल असॉल्ट और पोर्नोग्राफी जैसे गंभीर अपराधों से सुरक्षा प्रदान करता है।

इस कानून के तहत अलग-अलग अपराध के लिए अलग-अलग सजा तय की गई है।जिसका कड़ाई से पालन किया जाना भी सुनिश्चित किया गया है। इस अधिनियम की धारा 4 के तहत वो मामले शामिल किए जाते हैं जिनमें बच्चे के साथ दुष्कर्म या कुकर्म किया गया हो।इसमें सात साल की सजा से लेकर उम्रकैद और अर्थदंड भी लगाया जा सकता है।

पॉक्सो एक्ट की धारा 6 के अधीन वे मामले आते  हैं जिनमें बच्चों को दुष्कर्म या कुकर्म के बाद गम्भीर चोट पहुंचाई गई हो। इसमें दस साल से लेकर उम्रकैद तक की सजा हो सकती है और साथ ही जुर्माना भी लगाया जा सकता है।

इसी प्रकार पॉक्सो अधिनियम की धारा 7 और 8 के तहत वो मामले पंजीकृत किए जाते हैं जिनमें बच्चों के गुप्तांग से छेडछाड़ की जाती है। ऐसे धारा के आरोपियों पर दोष सिद्ध हो जाने पर पांच से सात साल तक की सजा और जुर्माना हो सकता है।

पॉक्सो एक्ट की धारा 3 के तहत पेनेट्रेटिव सेक्सुअल असॉल्ट को भी परिभाषित किया गया है। जिसमें बच्चे के शरीर के साथ किसी भी तरह की हरकत करने वाले शख्स को कड़ी सजा का प्रावधान है। 18 साल से कम उम्र के बच्चों से किसी भी तरह का यौन व्यवहार इस कानून के दायरे में आ जाता है। 

यह कानून लड़के और लड़की को समान रूप से सुरक्षा प्रदान करता है।इस कानून के तहत पंजीकृत होने वाले मामलों की सुनवाई विशेष अदालत में होती है।

साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

WhatsApp
Telegram

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2 और 3 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)

0 Response to "साहिबगंज : बाल यौन शोषण के खिलाफ जागरूकता हेतु रथ रवाना"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel