बाल विकास परियोजना के कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित
Sahibganj News : समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त राम निवास यादव की अध्यक्षता में सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों, महिला पर्यविक्षिकाओं के साथ बाल विकास परियोजना के कार्यों की समीक्षा बैठक की गयी।
बैठक में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की समीक्षा की गई, जिसमें बताया गया की जिले के 1688 केंद्रों में 23523 महिलाओं को लाभ दिया जाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ था, जिसमें से 25076 महिलाओं को योजनांतर्गत लाभ दिया जा चुका है।
इस दौरान बताया गया की मुख्यमंत्री सुकन्या योजना अंतर्गत मुख्यमंत्री सुकन्या योजना का लाभ सामाजिक, आर्थिक, जातीय जनगणना में पिछड़े पाए गए परिवारों को मिलेगा। जिसमे 72 हजार सालाना से कम आय वाले परिवार की बच्चियों को 18 साल की उम्र तक छह किस्तों में सहायता राशि दिया जा रहा है,और वित्तीय वर्ष 2020- 21 में 9000 के लक्ष्य के अनुरूप 3570 लाभुकों को सहायता दिया गया है।
इस दौरान उपायुक्त ने सुकन्या योजना के लाभुकों का बकाया राशि तत्काल देने का निर्देश दिया, साथ ही कहा कि वर्तमान से राशियों का भुगतान लाभुकों को पी0एफ0एम0एस के माध्यम से किया जाएगा। बैठक मे उपायुक्त द्वारा मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की गई, जिसमे बताया गया कि अभी तकपरियोजना स्तर पर 211 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं।
इस दौरान उपायुक्त श्री यादव ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वह मुख्य मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के लाभार्थियों को राशि का भुगतान ससमय करें। बैठक में लक्ष्मी लाडली योजना के लाभुकों की सूची पर भी चर्चा की गई, जिसमें बताया गया कि अभी तक योजना अंतर्गत 3670 लोगों को इस योजना से लाभान्वित किया जा चुका है।
इस संबंध में उपायुक्त ने निर्देश दिया कि योजना अंतर्गत लाभ पहुंचाने से पूर्व लाभुकों के कागजात एवं आवेदन की पूर्व जांच कर लें तथा डुप्लीकेसी एवं इरेगुलेरिटी ना होने दें। इसके अलावे उपायुक्त राम निवास यादव ने जेएसएलपीएस द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों पर टी एच आर हेतु चावल वितरण की समीक्षा की जिसमें बताया गया कि अभी तक 87% लक्ष्य की प्राप्ति हो सकी है।
इस संबंध में जे0एस0एल0पी0एस के डीडीएम को 100% लक्ष्य की प्राप्ति का निर्देश दिया गया। बैठक में पीरामल फाउंडेशन द्वारा कुपोषण पर प्रशिक्षण एवं डेमोंसट्रेशन कार्यक्रम आयोजित करने पर भी चर्चा हुई।
0 Response to "बाल विकास परियोजना के कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित"
Post a Comment