साहिबगंज घाटी समीप बांझी में अज्ञात ट्रक ने बाइक सवार को मारा टक्कर
Sahibganj News : बोरियो-साहेबगंज मुख्य पथ स्थित बॉझी संथाली ग्राम के समीप मंगलवार को एलपी ट्रक एवं विपरीत दिशा से आ रही बाईक के बीच सीधी टक्कर हो जाने का मामला प्रकाश में आया है.
जानकारी के अनुसार जाने से मोटरसाईकिल सवार तीन युवक जख्मी हो गए है. जिसमें एक की स्थिति गंभीर बनी हुई है. इलाज के लिए घायल युवकों को बोरियो अस्पताल में भर्ती किया गया है. घटना के बाद बांझी संथाली के ग्रामीणों ने मुख्य पथ को जाम कर दिया.
जिसकी सूचना मिलते ही बोरियो थाना पुलिस घटना स्थल पहूँचकर ग्रामीणों को काफी समझा बुझाकर जाम को हटाया. बताया जाता है बाँझी बाजार घुसने के पूर्व मोबाईल टावर के समीप तीखी मोड़ है, जहां आए दिन रोड दुर्घटना घटित हो रही है.
लोगों का कहना है नेटवर्क नही रहने के कारण बाँझी के ग्रामीण इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को नही दे पाते हैं. आज रोड दुर्धटना के बाद नेटवर्क के समस्या को लेकर बाँझी के ग्रामीणों ने रोड जाम कर दिया.
साहिबगंज न्यूज़ के साथ Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, Telegram पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "साहिबगंज घाटी समीप बांझी में अज्ञात ट्रक ने बाइक सवार को मारा टक्कर"
Post a Comment