साहिबगंज : डिजिटल प्लेटफार्म पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन
Sahibganj News : मानवाधिकार दिवस के अवसर पर महाविद्यालय के छात्रों के लिए सिद्धो- कान्हू विश्वविद्यालय दुमका द्वारा ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता के लिए महाविद्यालय के डॉ. रणजीत कुमार सिंह को यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है।
डॉ. सिंह ने प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इसमें तीन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है, जिसमें भाषण प्रतियोगिता,पेंटिंग प्रतियोगिता एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। भाषण प्रतियोगिता का टॉपिक "कोविड -19 महामारी का मानव अधिकार पर प्रभाव" ( इंपैक्ट ऑफ ऑफ कोविड-19 पेंडेमीक ऑन ह्यूमन राइट्स) रखा गया है।
डॉ. सिंह ने आगे बताया कि भाषण का समय पांच मिनट निर्धारित किया गया है,जबकि पेंटिंग प्रतियोगिता को डिजिटल प्लेटफार्म के "जूम एप" पर आयोजित किया जाएगा। यह प्रतियोगिता 8 दिसंबर 2020 को दिन के 11:00 बजे से आयोजित की जाएगी।
छात्र - छात्राओं को निर्देश दिया गया है कि वे अपना नाम व रोल नंबर और किस प्रतियोगिता में भाग लेना चाहते हैं, सहित डॉ. रणजीत कुमार सिंह (एनएसएस नोडल ऑफिसर) को अंतिम तिथि 7 दिसंबर 2020 को 2:00 बजे दिन तक अंतिम रूप से जमा कर दें,ताकि प्रतिभागियों की सूची दुमका विश्वविद्यालय भेजा जा सके।
0 Response to "साहिबगंज : डिजिटल प्लेटफार्म पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन"
Post a Comment