थानेदार हुआ बर्खास्त, इनकी पिटाई से हुई थी एक इंजीनियर की मौत


 पुलिस की पिटाई से इंजीनियर आशुतोष पाठक की मौत के मामले में आरोपी बिहपुर थानेदार रंजीत मंडल को डीआईजी सुजीत कुमार ने नौकरी से बर्खास्त कर दिया है। नवगछिया एसपी स्वप्नाजी मेश्राम की अनुशंसा पर डीआईजी ने कार्रवाई की है।

थानेदार हुआ बर्खास्त, इनकी पिटाई से हुई थी एक इंजीनियर की मौत

रंजीत 2009 बैच के दारोगा हैं। पुलिस अब तक उन्हें गिरफ्तार नहीं कर पाई है। रंजीत पर आशुतोष पाठक की पीट-पीट कर हत्या करने का आरोप है,जिसे जांच में सही पाया गया है।इस मामले में पुलिस उसके घर की कुर्की-जब्ती तक कर चुकी है।

बर्खास्तगी की अनुशंसा के बाद उन पर विभागीय कार्यवाही शुरू की गई थी। थानेदार को अपना पक्ष रखने का मौका दिया गया था, लेकिन वे ना तो अदालत में, ना ही जिला कप्तान और ना ही अपने वरिष्ठ अधिकारी के सामने ही पेश हुए। इस केस में बिहपुर थाने के जमादार शिव बालक प्रसाद भी आरोपी है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया था।


हालांकि अब तक जमादार की बर्खास्तगी पर निर्णय नहीं हुआ है। उस पर विभागीय कार्यवाही अभी भी चल रही है। आरोपी थानेदार की गिरफ्तारी नहीं होने से मृतक के परिजन और इलाके के लोगों में पुलिस के खिलाफ आक्रोश है।

बता दें कि 24 अक्टूबर को एनएच-31 पर चेकिंग के दौरान बिहपुर के मड़वा गांव के सॉफ्टवेयर इंजीनियर आशुताेष पाठक(32) को थानेदार रंजीत ने पत्नी के सामने इतना पीटा था कि अस्पताल में ही उनकी मौत हो गई थी,जब वे दीपावली की छुट्टी लेकर विदेश से अपने देश आए हुए थे,वे अमेरिका के एक प्रतिष्ठित कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर कार्यरत थे।

साहिबगंज न्यूज़ के साथ Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, Telegram पर क्लिक करके जुड़ें

0 Response to "थानेदार हुआ बर्खास्त, इनकी पिटाई से हुई थी एक इंजीनियर की मौत"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel