साहिबगंज पश्चिमी रेलवे फाटक के पास ट्रक की चपेट में आने से गंभीर रूप से महिला घायल
Sahibganj News : सदर प्रखंड के नगर थाना अंतर्गत पश्चिमी रेलवे फाटक के समीप एक ट्रक की चपेट में आने से रसूलपुर दहला निवासी माला देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गईं हैं। जख्मी महिला का प्राथमिक उपचार सदर अस्पताल में किया जा रहा है।
घटना के सम्बन्ध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उक्त महिला किसी आवश्यक काम से फाटक क्रॉस करके बाज़ार जा रही थीं, तभी एफसीआई गोडाउन के पास एक ट्रक(जे एच 04/बी 7564) ने महिला को टक्कर मारी, जिससे महिला बेहोश हो गईं।
आनन - फानन में महिला को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पीड़ित महिला का प्राथमिक उपचार किया जा रहा है, मौके से ट्रक के चालक और खलासी भीड़ का फायदा उठाकर भाग निकलने में कामयाब हुए।
0 Response to "साहिबगंज पश्चिमी रेलवे फाटक के पास ट्रक की चपेट में आने से गंभीर रूप से महिला घायल"
Post a Comment