साहिबगंज स्टेशन परिसर से नई बाइक चोर लेकर हुए फरार
Sahibganj News : शहर में इन दिनों फिर से मोटरसाइकिल चोर गिरोह सक्रिय हो गया है. चोरों ने दिनदहाड़े साहिबगंज रेलवे स्टेशन परिसर में खड़ी नई टीवीएस अपाची BR10 AE0196 आरटीआर बाईक को निशाना बनाते हुए दोपहर लगभग 2 बजे चोरी कर लिया है.
उक्त गाड़ी बिहार राज्य के भागलपुर जिले के कहलगांव थाना क्षेत्र के गंगा नगर, गली नंबर 7 के रहने वाले सागर कुमार का है. सागर ने बताया कि दिन के 2 बजे अपने परिवार के किसी व्यक्ति को रिसिव करने के लिए अपनी नई बाईक स्टेशन परिसर में लगाकर प्लेटफार्म नंबर एक पर गया था.
उधर जब वह वापस लौट कर आया तो अपनी गाड़ी जिस जगह पर लगाई थी वहां नहीं देख कर वह हक्का-बक्का रह गया. आसपास के लोगों से काफी पूछताछ करने के बाद भी गाड़ी का कोई सुराग नहीं मिला. उधर गाड़ी चोरी कर लिए जाने की जानकारी रेलवे जीआरपी थाने को दी गई है,जहाँ पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
साहिबगंज न्यूज़ के साथ Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, Telegram पर क्लिक करके जुड़ें
Telegram
Report by: Sanjay Kumar Dhiraj
0 Response to "साहिबगंज स्टेशन परिसर से नई बाइक चोर लेकर हुए फरार"
Post a Comment