Breaking : साहिबगंज सूर्या नर्सिंग होम में लगी आग, मची अफरा- तफरी
Sahibganj News : सदर प्रखंड के नगर थाना इलाके में स्थित इंडियन ऑयल के पेट्रोल टैंक के बगल में स्थित सूर्या नर्सिग होम में बुधवार अहले सुबह आग लगने से अफरा- तफरी मच गई। नर्सिंग होम में धुआं भर गया।
नर्सिंग होम के कर्मचारियों ने अग्निशमन यंत्र से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। बाद में दमकल की एक गाड़ी ने पहुंचकर आग बुझाई। पुलिस ने बताया कि रोगियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। इसलिए कोई बड़ी घटना नहीं घटी है।
थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने कहा कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी,जहां जनरेटर के तार से शॉर्ट सर्किट होने के बाद भीषण आग लग गई। वहीं नर्सिंग होम में आग लगने से मरीजों में अफरा-तफरी मच गई।
आग इतनी भीषण थी कि आग लगने के बाद नर्सिंग होम में इलाज करा रहे मरीज नर्सिंग होम से बाहर निकल कर सड़क पर आ गए। नर्सिंग होम के मैनेजर हरेंद्र कुमार पासवान ने बताया कि सुबह तड़के यूपीएस सिस्टम के बगल वाले कमरे में शॉर्ट सर्किट हुई थी, जिससे लाखों का नुक़सान हुआ है।
इस अगलगी की घटना में नर्सिंग होम में इलाज करा रहे मरीज बाल-बाल बच गए हैं, तथा किसी प्रकार की हताहत और जान माल कि हानि नहीं हुई है।हालांकि तीन घंटे बाद नर्सिंग होम में भर्ती नए एवं पुराने मरीजों का इलाज़ फिर से शुरू कर दिया गया है। साहिबगंज न्यूज़ जल्दी ही विडियो जारी करेगी बने रहे हमारे साथ YouTube पर यहाँ क्लिक करके या फिर यहां क्लिक करके इंस्टाग्राम पर देखें
साहिबगंज न्यूज़ के साथ Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, Telegram पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "Breaking : साहिबगंज सूर्या नर्सिंग होम में लगी आग, मची अफरा- तफरी"
Post a Comment