32वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा हेतु जागरूकता रथ रवाना


साहिबगंज : 32वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत समाहरणालय परिसर से जागरूकता रथ को उपायुक्त श्री राम निवास यादव एवं पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। बता दें कि जागरूकता रथ के माध्यम से यातायात के नियमों से आम जनों को अवगत कराया जाएगा।

32वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा हेतु जागरूकता रथ रवाना

इसमें बाइक चलाते समय हेलमेट का उपयोग करने, वाहन चलाते समय नशापान नहीं करने, फोन का इस्तेमाल नहीं करने, कार चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट का इस्तेमाल किये जाने, यातायात नियमों का पालन करने, नियंत्रित स्पीड में वाहन चलाने, ओवरलोडिंग में वाहन नहीं चलाने आदि की नियमों की जानकारी दी जायेगी।

कार्यक्रम में उपायुक्त रामनिवास यादव के अध्यक्षता में उपस्थित पदाधिकारियों एवं समाहरणालय के कर्मीगण ने यह शपथ लिया कि वह हादसों रहित राष्ट्र का निर्माण करेंगे एवं कर्तव्य निष्ठा से वाहन चालक बनकर अपने माता -पिता, समाज व राष्ट्र का विश्व में गौरव बढ़ाएंगे साथ ही सड़क का उपयोग करते समय यातायात नियमों व संकेतों का पालन करेंगे, 

तथा हर संभव प्रयास करेंगे कि कोई दुर्घटना ना हो एवं कोई भी वाहन बिना लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन, फिटनेस, इंश्योरेंस के बिना नहीं चलाएंगे। यह प्रयास करेंगे कि वाहन द्वारा किसी भी प्रकार का प्रदूषण न फैले।

वह किसी नशे का सेवन किए बगैर गति पर नियंत्रण रखेंगे प्रत्येक व्यक्ति को प्रेरित करेंगे कि वह इसका पालन करें। सड़क पर चल रहे प्रत्येक प्राणी का ध्यान रखेंगे एवं राष्ट्र के प्रगति के पथ पर अपना योगदान देंगे।

साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

WhatsApp
Telegram

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2, 3, 4 और 5 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)
Reported By : Sanjay Kumar Dhiraj

0 Response to "32वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा हेतु जागरूकता रथ रवाना"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel