आज से शुरू हो रही है देश के विभिन्न हिस्सों में कोरोना वैक्सीनेसन
नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस को हराने के लिए वैक्सीन लगाने का प्लान तैयार है. सरकार ने कोविशील्ड और कोवैक्सीन को इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी देकर साफ संकेत दे दिया है कि वैक्सीनेशन के काम में बिल्कुल देरी नहीं की जायेगी। इस कड़ी में शुक्रवार से कोरोना वैक्सीन का परिवहन शुरू हो जायेगा।
वैक्सीन के सुचारु परिवहन के लिए केंद्र सरकार ने यात्री विमानों को विशेष अनुमति दी है। सुदूरवर्ती इलाकों में वैक्सीन पहुंचाने के लिए C-130 Js और AN -32s मालवाहक विमानों के अलावा वायु सेना के दूसरे परिवहन विमानों का भी उपयोग किया जायेगा।
वैक्सीन निर्माताओं और आपूर्तिकर्ताओं द्वारा टीके के परिवहन के दौरान उचित तापमान बनाये रखने के लिए विशेष कंटेनर भी तैयार किये गये हैं। देशभर में 41 गंतव्यों को टीके के वितरण के लिए अंतिम रूप दिया गया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन इसके लिए पिछले चार महीने से तैयारियों में जुटे हुए थे. अरुणाचल प्रदेश और लद्दाख जैसी जगहों के लिए भारतीय वायुसेना के विशेष सैन्य हवाई विमानों का इस्तेमाल किया जायेगा. वैक्सीन को समय पर पहुंचाने के लिए वायु सेना अपने सैन्य हवाई क्षेत्रों में वाणिज्यिक विमानों के लिए लैंडिंग की सुविधा भी उपलब्ध करायेगी।
वैक्सीन के परिवहन के लिए पुणे को केंद्र बनाया गया है. यहीं से देश भर में टीका भेजा जायेगा. देशभर में 41 गंतव्यों को टीके के वितरण के लिए अंतिम रूप दिया गया है. उत्तर भारत के लिए दिल्ली और करनाल को मिनी हब बनाया जाएगा. पूर्वी क्षेत्र के लिए कोलकाता हब होगा, यह पूर्वोत्तर के लिए एक नोडल बिंदु भी होगा. झारखंड और बिहार को अभी कोलकाता केंद्र से ही वैक्सीन की सप्लाई मिलेगी।
0 Response to "आज से शुरू हो रही है देश के विभिन्न हिस्सों में कोरोना वैक्सीनेसन"
Post a Comment