कैसे प्राप्त कर पाएंगे कोरोना की वैक्सीन ? बिंदुवार जानिये पूरी प्रक्रिया



नई दिल्ली: भारत में 16 जनवरी 2021 से कोरोना का टीका लगाने का काम शुरू हो जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज हुई उच्च स्तरीय बैठक में यह फैसला किया गया।


अब आप ये सोंच रहे होंगे कि आपको कोरोना की वैक्सीन कब और कैसे लगेगी। वैक्सीन लगवाने के लिए आपको क्या करना होगा ? तो इसकी भी पूरी जानकारी हम आपको विस्तार से दे रहे है, ताकि आपके मन में वैक्सीनेशन को लेकर किसी प्रकार की कोई दुविधा ना रहे।


पहले चरण में डॉक्टर्स, नर्सेस, मेडिकल स्टाफ और दूसरे हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन लगेगी। इसके बाद फ्रंटलाइन वर्कर्स का नंबर आएगा, इसका डाटा सरकार के पास पहले से उपलब्ध है। इसीलिए इन्हे खुद को रेजिस्टर (पंजीकृत) करवाने की जरुरत नहीं पड़ेगी।

इसके बाद 50 साल से अधिक उम्र के लोगो और गंभीर रूप से बीमार लोगो को टीका लगवाने के लिए खुद को को-विन (Co-WIN) एप पर रेजिस्टर करवाना होगा। हालांकि अभी ये एप लांच नहीं हुई है। लांच होने के बाद आपको ये एप डाउनलोड करना होगा या फिर Co-WIN पोर्टल पर जाना होगा।

एप आने के बाद आप खुद को सेल्फ रेजिस्टर करा सकते है. वैक्सीनेशन रजिस्ट्रेशन (Vaccination Registration) के ऑप्शन को सेलेक्ट करने के बाद आपको अपना ब्योरा भरना होगा। इसके साथ ही अपनी फोटो और फोटो युक्त कोई पहचान पत्र भी अपलोड करनी होगी।

इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मैसेज (SMS) आएगा, जो आपके रजिस्ट्रेशन को कंफर्म करेगा। इसके बाद वैक्सीन की पहली डोज के लिए वैक्सीनेशन सेंटर का नाम, दिन और समय की जानकारी आपको आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर SMS के जरिये मिलेगी। पहली डोज के बाद दूसरी डोज की जानकारी भी आपको इसी तरह मैसेज के जरिये मिल जाएगी

याद रखें, बिना फोटो आईडी के रजिस्ट्रेशन नहीं हो सकेगा।रजिस्ट्रेशन के लिए आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, या पैन कार्ड में से कोई एक डॉक्यूमेंट लगा सकते है।इसके अलावा पासपोर्ट, जॉब कार्ड, पेंशन डॉक्यूमेंट, मनरेगा कार्ड, बैंक या पोस्ट ऑफिस के पासबुक को भी आप रजिस्ट्रेशन के लिए इस्तेमाल कर सकते है। वैक्सीनेशन के लिए अभी रजिस्ट्रेशन ओपन नहीं हुआ है। इसके लिए अभी आपको थोड़ा इंतजार करना होगा।

रजिस्ट्रेशन के बाद जब आपको वैक्सीनेशन सेंटर की जानकारी मिल जाएगी और आप निर्धारित समय पर वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचेंगे, तो वहां पर आपके फोटो आईडी की जांच होगी। फिर आपको वेटिंग रूम में ले जाया जायेगा। वेटिंग रूम में आपकी जानकारियों का मिलान होगा। फिर आपको वैक्सीनेशन रूम में टीका लगवाने के लिए जाना होगा। टीका लगने के बाद आपको एक और मैसेज मिलेगा। इसके बाद आपको 30 मिनट यानी लगभग आधे घंटे तक ऑब्जरवेशन रूम में रहना होगा।

वैक्सीन की पहली डोज लगने के 28 दिन के बाद आपके पास तीसरा SMS आएगा, जिसमें आपको वैक्सीन के दूसरे डोज के लिए बुलाया जायेगा। जब दूसरा डोज लग जायेगा और चौथे दिन आपके शरीर में एंटीबॉडी बन जाएगी। आपकी जांच होगी तो आपको चौथा SMS आएगा और आपका टीकाकरण पूरा हो जायेगा।

क्या फ्री में मिलेगी वैक्सीन?

तो वैक्सीन लगाने की पूरी प्रक्रिया तो आपको समझ आ गयी होगी। अब आप ये सोंच रहे होंगे कि वैक्सीन फ्री में लगेगी या इसके लिए आपको पैसे देने होंगे। तो अभी इस सवाल का साफ साफ जवाब मिलना बाकी है। मगर शुरुआत में 3 करोड़ हेल्थ वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन मुफ्त में लगायी जाएगी। बाकी 27 करोड़ लोगो को फ्री वैक्सीन पर फैसला बाद में लिया जायेगा। लेकिन सभी को वैक्सीन मुफ्त में नहीं लगाई जाएगी, ये बात केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन पहले ही बोल चुके है।

साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

WhatsApp
Telegram

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2, 3, 4 और 5 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)

0 Response to "कैसे प्राप्त कर पाएंगे कोरोना की वैक्सीन ? बिंदुवार जानिये पूरी प्रक्रिया"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel