मुंगेर में कोरोना विस्फोट, स्कूल में एक साथ 25 छात्र और शिक्षक मिले कोरोना
मुंगेर: बिहार सरकार के 9वीं से लेकर 12वीं क्लास तक के स्कूल खोलने के फैसले पर एक घटना ने बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। जिले के असरगंज प्रखंड के ममई उच्च विद्यालय में एक साथ 25 छात्र और शिक्षक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं ।
मामला सामने आने के बाद इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित करने के निर्देश दिए गए हैं। यह जानकारी सीएस डॉ. अजय कुमार भारती ने दिया। सिविल सर्जन ने कहा कि ममई उच्च विद्यालय के शिक्षक समेत 75 छात्र-छात्राओं की जांच की गई थी। जिसमें 25 शिक्षक और छात्र - छात्राए कोरोना संक्रमित मिले हैं । उन्होंने बताया कि 25 में 3 महिला शिक्षक, 4 छात्रा और 18 छात्र हैं ।
0 Response to "मुंगेर में कोरोना विस्फोट, स्कूल में एक साथ 25 छात्र और शिक्षक मिले कोरोना"
Post a Comment