18 युवाओं की SIS सुरक्षा गार्ड में हुई बहाली


साहिबगंज : जिला के बरहेट प्रखड के प्रखंड परिसर मे एसआईएस सुरक्षा गार्ड व सुपरवाइजर का विशेष भर्ती अभियान चला गया। यह अभियान जिला प्रशासन एवं जिला नियोजनालय के नेतृत्व में हुआ। इस अभियान में ग्रामीण क्षेत्रों के हजारों युवा पहुंचे थे। 

18 युवाओं की SIS सुरक्षा गार्ड में हुई बहाली

लेकिन अधिकतर युवाओं का मानक मापदंड के अनुसार ऊंचाई कम होने पर उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया। वहीं यह अभियान देर शाम तक चला, जहां  मौके पर सुरक्षा ऑफिसर रविंद्र कुमार यादव ने बताया की इस शिविर में अंतिम रूप से कुल 18 युवकों का चयन किया गया है। वे एक माह के प्रशिक्षण के लिए कमांडेंट कार्यालय चकाई (जिला जमुई) जाएंगे। 

नियोजनालय के प्रधान लिपिक रुद्र नारायण सिंह ने बताया कि जिसका इस अभियान में चयन नहीं हुआ है, वैसे युवाओं का रोजगार के लिए निबंधन करवाया गया है, साथ ही बताया कि नियोजनालय की ओर से मॉडल करियर सेंटर बेरोजगार युवकों को निशुल्क किताबें पढ़ने के साथ-साथ सारी व्यवस्था किया जाएगा। मौके पर नियोजनालय के नियोजन पदाधिकारी राहुल कुमार, उच्च वर्गीय अधिकारी जय प्रकाश आदि मौजुद थे।

By: Sahbaz Alam

साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

WhatsApp
Telegram

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2, 3, 4 और 5 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)

0 Response to "18 युवाओं की SIS सुरक्षा गार्ड में हुई बहाली "

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel