18 युवाओं की SIS सुरक्षा गार्ड में हुई बहाली
साहिबगंज : जिला के बरहेट प्रखड के प्रखंड परिसर मे एसआईएस सुरक्षा गार्ड व सुपरवाइजर का विशेष भर्ती अभियान चला गया। यह अभियान जिला प्रशासन एवं जिला नियोजनालय के नेतृत्व में हुआ। इस अभियान में ग्रामीण क्षेत्रों के हजारों युवा पहुंचे थे।
नियोजनालय के प्रधान लिपिक रुद्र नारायण सिंह ने बताया कि जिसका इस अभियान में चयन नहीं हुआ है, वैसे युवाओं का रोजगार के लिए निबंधन करवाया गया है, साथ ही बताया कि नियोजनालय की ओर से मॉडल करियर सेंटर बेरोजगार युवकों को निशुल्क किताबें पढ़ने के साथ-साथ सारी व्यवस्था किया जाएगा। मौके पर नियोजनालय के नियोजन पदाधिकारी राहुल कुमार, उच्च वर्गीय अधिकारी जय प्रकाश आदि मौजुद थे।
By: Sahbaz Alam
0 Response to "18 युवाओं की SIS सुरक्षा गार्ड में हुई बहाली "
Post a Comment