एसपी ने किया बरहरवा थाना का निरीक्षण, संचिकाओं का किया निरीक्षण
Sahibganj News : शुक्रवार को जिला आरक्षी अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा ने बरहरवा थाना का निरीक्षण किया। थाना में जितने भी तरह के मुकदमों से सम्बन्धित कागजात थे, उन्होंने सबका बारी- बारी से निरीक्षण किया।
निरीक्षण के बाद पलिस अनुमंडल पदाधिकारी पीके मिश्रा, इंस्पेक्टर कुलदीप कुमार, थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार के साथ एक बैठक भी किया, और बैठक कर कई तरह के दिशा- निर्देश भी उन्होंने दिये। जिला कप्तान ने थाना प्रभारी को निर्देश दिया कि जितने भी पुरानी केशें है, उन्हें जल्द ही डिस्पोजल किया जाए।
उसके बाद लम्बे समय से फरार अभियुक्तों को विशेष अभियान चला कर उनकी गिरफ्तारी की जाए, तथा जिनके ऊपर एन डी पी एस का मामला दर्ज है उन्हें भी अविलम्ब गिरफ्तार कर जेल भेजें, वहीं उन्होंने कहा कि अब क्रिमिनल माइंडेड वाले लोग बख्से नहीं जाएंगे। तस्करों एवं चोरों के खिलाफ विशेष अभियान चला कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा एवं अपराध करने वाले एवं तस्करों पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
मौके पर बरहरवा पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी पीके मिश्रा, इंस्पेक्टर कुलदीप कुमार, थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार, एसआई योगेन्द्र कुमार, ए एस आई सरफुद्दीन खान, प्रधान हेंब्रम, सुरेन्द्र राम सहित सभी पुलिस कर्मी एवं सशस्त्र बल मौजूद थे।
साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "एसपी ने किया बरहरवा थाना का निरीक्षण, संचिकाओं का किया निरीक्षण"
Post a Comment