डेल्टा रैंकिंग में पांचवा एवं स्वास्थ्य पोषण क्षेत्र में दूसरे स्थान पर साहिबगंज
Sahibganj News : नवंबर 2020 के लिए साहिबगंज आकांक्षी (Aspirational) जिलों की सूची में पांचवें स्थान पर रहा है। नीति आयोग के रिपोर्ट के मुताबिक़ डेल्टा रैंकिंग ने पांच विकासात्मक क्षेत्रों में 112 से अधिक आकांक्षात्मक जिलों द्वारा की गई वृद्धिशील प्रगति को ध्यान में रखा है।
नीति आयोग ने आकांक्षी जिले के 3 वर्ष सफलता से पूर्ण होने पर नवंबर 2020 के महीने के दौरान सबसे बेहतर जिलों के लिए डेल्टा रैंकिंग की घोषणा की है। जिसमें साहिबगंज समेत झारखण्ड के तीन जिलों ने 05 विकासशील क्षेत्रों के मानकों को पूरा करते हुए पांच सबसे उन्नत जिलों में शुमार हुआ है।
112 से अधिक आकांक्षी जिलों के प्रगति में वृद्धि के अनुसार रामगढ़ जिला पहले पायदान पर, दुमका चौथे एवं साहिबगंज 5वें स्थान पर काबिज़ हो पाया है। वहीं साहिबगंज जिला स्वस्थ्य और समृद्ध राज्य के सपने को और प्रगाढ़ करते हुए स्वास्थ्य और पोषण के क्षेत्र में आकांक्षी जिलों के डेल्टा रैंकिंग में दूसरे स्थान पर है जो स्वास्थ्य कर्मियों की मेहनत तथा जिला प्रशासन के सफल नेतृत्व की कहानी बयां करता है।
साहिबगंज जिला के डेल्टा रैंकिंग में पांचवां एवं स्वास्थ्य - पोषण के क्षेत्र में दूसरा स्थान आने पर जिला उपायुक्त रामनिवास यादव,सिविल सर्जन डॉ. डीएन सिंह ने सभी पदाधिकारियों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों की प्रशंसा की है साथ ही उन्हें बधाई भी दी है।
नोट:- उपयुक्त जानकारी झारखंड सरकार के नीति आयोग के वेबसाईट से प्राप्त हुई है।
0 Response to "डेल्टा रैंकिंग में पांचवा एवं स्वास्थ्य पोषण क्षेत्र में दूसरे स्थान पर साहिबगंज"
Post a Comment