साहिबगंज के आकाश यादव भोपाल में झारखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे
Sahibganj News : भारतीय एथलेटिक्स संघ के द्वारा आगामी 25 से 27 जनवरी तक भोपाल के तात्या टोपे स्टेडियम में आयोजित 18वीं राष्ट्रीय फेडरेशन कप जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में खेल विभाग द्वारा डे बोर्डिंग बालक एथलेटिक्स प्रशिक्षण केंद्र, सकरीगली, साहेबगंज के ट्रेनी आकाश यादव (जेवलिन स्पर्धा ) में झारखण्ड का प्रतिनिधित्व करेंगे.
18-21 दिसम्बर 2020 को रांची में आयोजित 15वीं झारखण्ड राज्य एथलेटिक्स जूनियर चैंपियनशिप एवं 28-29 दिसम्बर 2020 को गोहाटी में आयोजित 32वीं पूर्वी क्षेत्र जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भी आकाश ने जेवलिन थ्रो स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था.
साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "साहिबगंज के आकाश यादव भोपाल में झारखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे"
Post a Comment