आँगनबाड़ी केंद्रों की पाक्षिक बैठक संपन्न
साहिबगंज : जिले के बरहेट प्रखंड परिसर में आँगनबाड़ी विभाग के सहिया व सुपरवाईजार के साथ पाक्षिक बैठक विभाग के मूनु पंडा के अगुआई मे की गई। श्रीमती पंडा ने उक्त बैठक में क्षेत्र से आई हुई सहियाओं को सम्बोधित करते हुए कहा की ससमय आँगनबाड़ी केंद्रो का संचालन हो। साथ ही जीरो से पांच वर्ष तक के बच्चों का बकाया सूची, दिव्यांग बच्चों की सूची अभिलंब जमा करने का आदेश दिया।
मौके पर आँगनबाड़ी सुपरवाईजरों मे गायत्री कुमारी,मुनु पंडा, मोनिका कुमारी, भारती कुमारी, सोनाली कुमारी, अनुराधा तिग्गा, एवं सत्यवती कुमारी के साथ कई पंचायत के सहिया मौजुद थीं।
By: शाहबाज आलम
साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to " आँगनबाड़ी केंद्रों की पाक्षिक बैठक संपन्न "
Post a Comment