रांची: रांची नगर निगम ने जिला प्रशासन के निर्देश पर हवाई नगर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया है। इस अभियान के तहत सुबह 11 बजे से बिरसा चौक से हवाई नगर रोड के दोनों तरफ मौजूद तकरीबन सवा सौ झोपड़ी नुमा दुकानों को तोड़ दिया गया है। अभियान के तहत बिरसा चौक के आसपास से भी अतिक्रमण हटाया गया है। जिन दुकानदारों ने अपनी दुकानों के आगे शेड लगा दिए थे। उन्हें तोड़ दिया गया है। यही नहीं नगर निगम की इंफोर्समेंट टीम ने दुकानों से बेंच कुर्सी समेत अन्य लकड़ी के सामान जब्त कर लिए हैं। इन सभी सामान को बकरी बाजार स्थित रांची नगर निगम के स्टोर में भेज दिया गया है।साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2, 3, 4 और 5 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)
निचे दबा कर 👇 शेयर करना ना भूले
0 Response to " रांची के हवाई नगर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया"
Post a Comment