बच्चों को स्कूल - कॉलेज भेजने से पूर्व, उनके अभिवाहक की मंजूरी है जरूरी


साहिबगंज : उपायुक्त राम निवास यादव ने जानकारी देते हुए कहा की स्कूली शिक्षा एवं झारखण्ड सरकार के निर्देशानुसार राज्य के सभी 10वीं तथा 12वीं आवासीय विद्यालय खोलने का निर्देश प्राप्त हुआ है।

बच्चों को स्कूल - कॉलेज भेजने से पूर्व, उनके अभिवाहक की मंजूरी है जरूरी

इसी संबंध में उपायुक्त ने कहा की जिले के कस्तूरवा गांधी विद्यालय, नवोदय विद्यालय,एवं एकलव्य आवासीय विद्यालय में अध्ययनरत कक्षा 10 वीं  तथा 12 वीं के बच्चों के अभिवावकों से अपील की है कि कक्षा 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए छात्रों के पठन-पाठन की व्यवस्था शिक्षकों के मार्गदर्शन में उपलब्ध कराने हेतु आंशिक रूप से विद्यालय एवं छात्रावास को खोला जा रहा है।    

इस संबंध में जिले के एकलव्य विद्यालय, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय तथा नवोदय विद्यालय को दिनांक 18.01.2021 से खोला जाने का निर्देश प्राप्त हुआ है। अतः आप सभी जिले के अभिभावकों से निवेदन है कि वह अपने बच्चों को जो 10वीं एवं 12वीं के छात्र- छात्राएं हैं , उन्हें उक्त विद्यालय में पहुंचाएं तथा एक सहमति पत्र दें।

उन्होंने अभिवावकों से अपील करते हुए कहा कि सभी विद्यालयों के वर्ग दसवीं, बारहवीं के छात्रों को अभिभावक की सहमति से ही विद्यालय बुलाने की अनुमति दी जा चुकी है। साथ ही अन्य सभी कक्षाओं का संचालन पूर्व की भांति ऑनलाइन माध्यम से भी चलता रहेगा। इसलिए अपने बच्चो को अपनी सहमति से विद्यालय पहुचाएं।

उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण तथा लॉकडाउन अवधि के बाद विद्यालयों के खुलने के पूर्व विद्यालय भवन को संक्रमण मुक्त किया गया है। छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को सुरक्षित विद्यालय भवन एवं परिसर उपलब्ध करा दिया गया है,

एवं यहां शिक्षण कार्य को प्रारंभ करने से पहले विद्यालय परिसर, कक्षा, प्रयोगशाला, पुस्तकालय, शौचालय, चापाकल, हैंड पंप, हैंड वाशिंग इकाई एवं उसके आसपास की सफाई, तथा इन जगहों पर दो छात्रों - छात्राओं के बीच कम से कम 6 फीट की दूरी बनाना सुनिश्चित किया जाएगा। इस हेतु आवश्यक गोल घेरे अथवा चिन्ह का निर्माण विद्यालय प्रवेश से लेकर वर्ग कक्षा तक किया जा रहा है।

साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

WhatsApp
Telegram

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2, 3, 4 और 5 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)
Reported By : Sanjay Kumar Dhiraj

0 Response to "बच्चों को स्कूल - कॉलेज भेजने से पूर्व, उनके अभिवाहक की मंजूरी है जरूरी"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel