जल सहिया कर्मचारी संघ ने मंत्री आवास के सामने किया भूख हड़ताल
साहिबगंज : झारखंड राज्य जल सहिया कर्मचारी संघ के आह्वाहन पर बुधवार को सूबे के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के आवास (बरहरवा) में पांच सूत्री मांगों को लेकर भूख हड़ताल किया। इस दौरान मंत्री को एक ज्ञापन भी सौंपा गया।
मांग पत्र में बताया गया कि सरकार द्वारा निर्धारित मानदेय एक हजार एवं प्रोत्साहन राशि का भुगतान ससमय नहीं मिल पा रहा है। इसके अलावा कई मांगों को भी रखा गया। मौके पर माला देवी,सीता साह, कमला देवी, सरिता गुप्त, नीलम देवी, शीला देवी सहित अन्य मौजूद थें।
साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "जल सहिया कर्मचारी संघ ने मंत्री आवास के सामने किया भूख हड़ताल"
Post a Comment