देश में बढ़ता जा रहा है बर्ड फ्लू का कहर!
झाबुआ : मध्य प्रदेश में बर्ड फ्लू (Bird Flu) का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है। आलम यह है कि अब भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के मंगाए मुर्गों को भी मारने की प्रक्रिया की जा रही है। धोनी के ऑर्डर किए 2500 कड़कनाथ मुर्गे के चूजों को झाबुआ में मारा जाएगा, क्योंकि उनके साथ रखे कुछ चूजों में बर्ड फ्लू के वायरस होने की पुष्टि हुई है। कुछ चूजों की मौत के बाद झाबुआ के पोल्ट्री फार्म से अन्य चूजों का सैंपल भोपाल में जांच के लिए भेजा गया था।
साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "देश में बढ़ता जा रहा है बर्ड फ्लू का कहर!"
Post a Comment