इंटुक के अध्यक्ष ने किया विभिन्न गावों का दौरा
साहिबगंज : इंडियन नेशनल ट्रेड यूनियन कांग्रेस (आई एन टी यू सी) के अनिल ओझा ने ग्राम पंचायत हाजीपुर पश्चिम के विभिन्न टोलों एवं मुहल्ले का दौरा किया एवं मजदूरों तथा किसानों की समस्या से अवगत हुए और केंद्र सरकार की कृषि नीति की आलोचना की,और नए कृषि बिल को काला कानून बताया।इस क्रम में उन्होंने कहा कि वर्तमान कृषि बिल से भारत भर के किसानों में क्षोभ व्याप्त है।दिल्ली में किसानों के हो रहे हड़ताल पर उन्होंने कहा कि देश के किसानों का ये आंदोलन दिनों दिन बढ़ता ही जाएगा।बिचौलिए हटेंगे तभी किसान कि आय बढ़ेगी।
कार्यक्रम में उपमुखिया अजय यादव, बिपिन यादव,अंबिका मंडल, मनोज ओझा, मैना ओझा सहित दर्जनों किसान एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to " इंटुक के अध्यक्ष ने किया विभिन्न गावों का दौरा"
Post a Comment