प्रेमिका को साथ ले जाने बिहार से रांची पहुंचा आशिक, क्लिक कर पढ़े पूरा मामला


जासं, तुपुदाना : तुपुदाना थाना क्षेत्र के गोटिया गांव में एक नाबालिग को भगाने का मामला सामने आया है। घटना शुक्रवार सुबह नौ बजे की है। नालंदा के कतरी सराय थाना क्षेत्र निवासी चंदन कुमार भाड़े की कार (एचआर एइ 5446) से अपनी प्रेमिका को लेने घुटिया गांव पहुंचा।

नाबालिग को कार में बैठाकर निकल ही रहा था कि इसी बीच उसकी मां की नजर पड़ी। नाबालिग की मां ने जब बेटी को भगा ले जाने का विरोध किया तो चंदन कार के ड्राइवर के सहयोग से प्रेमिका की मां को भी जबरन कार में बैठा लिया। फिर तेजी से रिंग रोड की ओर भागा। बालसरिंग में प्रेमिका की मां को कार से उतार दिया और आगे बढ़ गया।

प्रेमिका को साथ ले जाने बिहार से रांची पहुंचा आशिक

इसी बीच पीछे से आ रहे परिजनों ने एसएसपी को इसकी सूचना दी। एसएसपी के निर्देश पर रिंग रोड में लगे सीसीटीवी कैमरे से कार का नंबर निकाला गया। वहीं, ओरमांझी थाना पुलिस रिंग रोड वैरिकेडिंग पर वाहनों की जांच पड़ताल शुरू कर दी।

कुछ समय बाद ही एक कार आते दिखा। कार को रोककर जब तलाशी ली गई तो प्रेमी-जोड़ा पकड़ा गया। तब तक पीछे से तुपुदाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। प्रेमी-जोड़े को हिरासत में लेकर थाने पहुंची। कार को जब्त कर लिया गया। नाबालिग को उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया।

वहीं, नाबालिग के परिजनों के बयान पर आरोपित चंदन और कार ड्राइवर रंजन कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस के गिरफ्तार करने पर प्रेमी खुद को शादी शुदा होने का दावा कर रहा था।

उसने पुलिस को बताया कि दिल्ली में बालाजी मंदिर में दोनों शादी कर चुके हैं। लड़की नाबालिग है इस कारण कोर्ट में शादी नहीं की। बता दें कि इससे पहले भी दो बार नाबालिग को भगा ले गया था। इस मामले में नालंदा के कतरी सराय थाने में चंदन के खिलाफ अपहरण का केस भी दर्ज है। गिरफ्तारी के बाद रांची पुलिस ने इसकी सूचना नालंदा पुलिस को दे दी है।

पुलिस को चंदन ने बताया कि 2017 में चचरे भाई की शादी में लड़की से मुलाकात हुई थी। दोनों ने एक दूसरे का मोबाइल नंबर लिया। फिर बातचीत होने लगी। लड़की के परिजनों को जब इसकी भनक लगी तो उसे दिल्ली स्थित अपने पिता के पास भेज दिया गया।


लेकिन लड़के ने पीछा नहीं छोड़ा। दोनों छुपछुप कर मोबाइल से बात किया करते थे। छह दिसंबर 2020 को चंदन दिल्ली पहुंचा और पिता के घर से नाबालिग को भगा कर बालाजी मंदिर ले गया। वहां दोनों शादी की। काफी प्रयास के बाद परिजनों ने नाबालिग को ढूंढ़ा। फिर नाबालिग को दिल्ली से रांची अपने मां के पास भेज दिया था।

साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

WhatsApp
Telegram

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2, 3, 4 और 5 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)

0 Response to " प्रेमिका को साथ ले जाने बिहार से रांची पहुंचा आशिक, क्लिक कर पढ़े पूरा मामला "

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel