स्वतंत्रता सेनानी छेदी लाल की 55 वीं पुण्यतिथि मनाई गई
साहिबगंज : सोमवार को साहिबगंज महाविद्यालय के न्यू कल्याण छात्रावास में स्वंत्रता सेनानी छेदीलाल की 55 वीं पुण्यतिथि मनाई गई।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. रणजीत कुमार सिंह ने कहा कि भारत देश सदियों से एकता में विविधता का संदेश देता आया है। आजादी के बाद भी हम बुनियादी सुविधाओं के लिए संघर्ष कर रहे हैं, पर हमें अपने कर्तव्य के प्रति सचेत व सावधान रहने की जरूरत है।
वहीं अनुकूल मिश्रा ने संबोधित करते हुए कहा कि बलिदान व राष्ट्रीय प्रतीक तिरंगा लेकर लोगों को जागरूक करना, राष्ट्रीय प्रतीक तिरंगा के महत्व को जन - जन तक पहुंचाने के लिए जीवन भर पैदल यात्रा किया। ये हम लोगों के लिए एक आदर्श है।वहीं उनके नाम पर शैक्षणिक व खेलकूद प्रतियोगिता कराने की बात कही गई, साथ ही उनके पुण्यतिथि एवं उनके संदेश को जन- जन तक पहुंचाने के लिए विशेष आयोजन करने पर बल दिया गया।
अंत में राष्ट्रीय गान से कार्यक्रम का समापन हुआ, जिसमें दर्जनों छात्र एवं स्थानीय ग्रामीण तथा शहीद के वंशज के लोग सम्मिलित हुए। स्वतंत्रता सेनानी छेदी लाल मंडल के वंशज विष्णुदेव मंडल को शॉल ओढाकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुख्य अतिथि डॉ. रणजीत कुमार सिंह, विशेष अतिथि अनुकूल मिश्रा, मोहम्मद सलाउद्दीन, राजेश प्रसाद सिंह, वरुण कुमार, सद्दाम हुसैन, लाल बाबू, आकिब जाबेद, गौतम कुमार पासवान, राजेश कुमार पासवान, गौतम पासवान, वरुण कुमार, सुनील कुमार, राजीव कुमार एवं अन्य उपस्थित थे।
0 Response to "स्वतंत्रता सेनानी छेदी लाल की 55 वीं पुण्यतिथि मनाई गई"
Post a Comment