सीएम हेमंत सोरेन ने किया ध्वजारोहण, बोले आरक्षित होंगे निजी क्षेत्र के 75 फीसदी पद
Republic Day 2021 : गणतंत्र दिवस के मौके पर झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने दुमका के गांधी मैदान में सुबह नौ बजे ध्वजारोहण किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि राज्य के लोगों की भावना के अनुरूप नई स्थानीयता नीति परिभाषित कर रहे हैं.
झारखंड सरकार निजी क्षेत्र में 75 प्रतिशत पदों को स्थानीय लोगों के लिए आरक्षित करने जा रही है. अल्पसंख्यक विद्यालय में कर्मी की नियुक्ति के लिए नियमावली बनाई जा रही है. शिक्षक और पुलिस भर्ती के लिए सरकार जल्द नई नियमावली ला रही है.
मौके पर विभिन्न विभागों की ओर से झांकी निकाली गई. मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड में मजबूत सरकार चल रही है. झारखंड और झारखंड अस्मिता मेरे लिए सर्वोपरि है. सामाजिक न्याय के साथ एक सशक्त और विकसित झारखंड के निर्माण के संकल्प को लेकर मैं पूरी निष्ठा और तत्परता से काम कर रहा हूं जिसमें भरपूर जनसहयोग हासिल है.
बीता एक साल कोविड-19 की वजह से चुनौतीपूर्ण रहा लेकिन हम हर मोर्चा पर लड़े और महामारी को नियंत्रित करने में सफलता मिली है. कोविड-19 की वजह से सामाजिक और आर्थिक तानाबाना को नुकसान हुआ है. इसके बावजूद सरकार ने कई महत्वपूर्ण योजनाओं और नीतियों की शुरूआत की है.
साथ ही सीएम ने कहा कि झारखंड में राज्य कृषि ऋण माफी योजना की शुरुआत की गई है. झारखंड राज्य फसल राहत योजना की शुरुआत किसानों के हित में की गई है. बेरोजगारी को दूर करने और नौकरियों के लिए अवसर प्रदान करने के लिए जेपीएससी के द्वारा द झारखंड कंबाइंड सिविल सर्विसेज एक्जामिनेशन रूल्स 2021 का गठन कर लिया गया है.
राज्य में खेलकूद को बढ़ावा देने और खिलाड़ियों को नौकरी मुहैया कराने के लिए पहली बार राज्य के सभी 24 जिलों में जिला खेलकूद पदाधिकारी की नियुक्ति की गई है. मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के बेरोजगारों को रोजगार के लिए अनुदान पर 25 लाख रूपये तक ऋण मुहैया कराया जाएगा.
राज्य के मेधावी छात्र-छात्राओं को विश्वस्तरीय शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए मरड् गोमके जयपाल सिंह मुंडा पारदेशीय छात्रवृत्ति योजना शुरू की गई है. दुमका में कन्वेंशन सेंटर का निर्माण हो रहा है जिसके माध्यम से सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित किया जाएगा.
0 Response to "सीएम हेमंत सोरेन ने किया ध्वजारोहण, बोले आरक्षित होंगे निजी क्षेत्र के 75 फीसदी पद"
Post a Comment