साहिबगंज : रेलवे लाइन से किया गया एक शव बरामद, मामला संदिग्ध
Sahibganj News : बरहेट थाना क्षेत्र के रक्सी गांव एमजीआर रेलवे लाइन किलोमीटर संख्या 38 से, एक 40 वर्षीय शव को बरहेट थाना पुलिस ने मंगलवार को बरामद किया। जहां मृतक की पहचान रक्सी गांव संथाली टोला के बादल हेम्ब्रम, पिता स्वर्गीय चुंडा हेंब्रम के रूप में किया गया है।
वहीं मृतक की पुत्री मुंगली हेम्ब्रम ने इस घटना को षडयंत्र के तहत हत्या करार दिया है, लेकिन बरहेट थाना पुलिस इस मामले को रेल दुर्घटना की नजर से भी देख रही है। मौके पर मौजूद पुलिस उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार मिश्रा ने बताया कि जांच के बाद ही मृत्यु के सही कारणों का पता चल पाएगा।
मौके पर घटनास्थल में पुलिस निरीक्षक धर्मपाल कुमार, बरहेट थाना प्रभारी गौरव कुमार, मानसा हजाम के साथ अन्य पुलिस बल व स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे। मामले की कार्यवाही की जा रही है
0 Response to "साहिबगंज : रेलवे लाइन से किया गया एक शव बरामद, मामला संदिग्ध"
Post a Comment