पेड़ से लटकी मिली युवक की लाश, पॉकेट से मिला शिवलिंग
गिरिडीह: गिरिडीह के डमरी थाना क्षेत्र के तुईयो पहाड़ी स्थित पेड़ से लटकी एक युवक की लाश बरामद की गई। शव मिलने की सूचना के बाद ग्रामीणों के बीच हड़कंप मच गया और घटनास्थल पर काफी भीड़ जुट गई। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा मामले की जांच में जुट गई है।
युवक के पेंट के पॉकेट से लाल रंग का रूमाल और एक शिवलिंग बरामद किया गया है। हलाकि अब तक युवक की पहचान नहीं की है। ग्रामीणों माने तो युवक किसी आस पास के गाओं का बताया जा रहा है। बरहाल इस बारे में डामरी थाना के जांच के बाद ही निश्चित होगा।
साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to " पेड़ से लटकी मिली युवक की लाश, पॉकेट से मिला शिवलिंग"
Post a Comment