रांची: नामकुम थाना क्षेत्र के जामुनटोली जिलिंगबुरु पहाड़ में पांडु मुंडा उम्र 30 पिता स्वर्गीय मोसो मुंडा का शव पेड़ से झूलता मिला है। शव मिलने के बाद पुलिस द्वारा शुरुवाती छानबीन में पता चला की मृतक मजदूरी करता था, वह तीन दिन पहले घर से निकला था, काफी खोजबीन के बाद भी नहीं मिला था। स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया की सुबह तडके जब वे जंगल से लकड़ी लाने गये तो शव लटका देखा। उसके बाद नामकुम थाना को सूचना दी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा। मामले की जांच की जा रही है।साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2, 3, 4 और 5 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)
निचे दबा कर 👇 शेयर करना ना भूले
0 Response to "पेड़ से लटका मिला शव!"
Post a Comment