गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर बच्चों के बीच शिक्षण सामग्री का किया वितरण
Sahibganj News : गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर साहिबगंज ब्लड डोनेशन सोसाइटी साहिबगंज के द्वारा छात्र - छात्राओं एवं बालक- बालिकाओं के बीच चॉकलेट, बिस्किट, तथा कॉपी - कलम का वितरण किया गया।
एनएसएस स्वयंसेवक व ब्लड डोनेशन सोसायटी साहिबगंज के निदेशक श्री अमन कुमार होली ने बताया कि आधुनिक भारत के भविष्य छात्र-छात्राएं, बच्चे एवं युवा वर्ग हैं, इसलिए बच्चों के बीच इन सभी चीजों का वितरण उनके बीच आशाओं का बीजारोपण करेगा।
बच्चे भारत के भविष्य हैं जो शिक्षित एवं प्रौढ़ होकर समाज कल्याण एवं राष्ट्र निर्माण में सहयोगी बनेंगे। उन्होंने कहा कि इस बार गणतंत्र दिवस बेहद खास है। क्योंकि इस बार देश ने वैश्विक महामारी कोरोना पर विजय प्राप्त करके देश 72 वां गणतंत्र दिवस मना रहा है।
उन्होंने सभी देशवासियों तथा शहर वासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। ब्लड डोनेशन सोसायटी के द्वारा आयोजित नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती पर चित्रांकन प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को शहर के कोर्ट रोड स्थित झुमावती अस्पताल प्रांगण में पुरस्कार वितरित किया जाएगा।
वहीं पेशे से शिक्षक तथा ब्लड डोनेशन सोसाइटी के कार्यकारिणी सदस्य श्री अनुराग राहुल ने भी सभी सदस्यों को कोरोना काल से लेकर अब तक किए महत्वपूर्ण भूमिका के लिए सोसाइटी के सभी रक्तदाताओं एवं सक्रिय स्वयंसेवकों का आभार व्यक्त किया है, एवं गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर ब्लड डोनेशन सोसाइटी के आंचल कुमारी सहित दर्जनों स्वयंसेवक मौजूद रहे।
साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर बच्चों के बीच शिक्षण सामग्री का किया वितरण"
Post a Comment