जिला स्तरीय सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन


साहिबगंज: जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में बुधवार से सिद्धो- कान्हू स्टेडियम में जिला क्रिकेट सीनियर लीग टूर्नामेंट का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा व विशिष्ठ अतिथि जिला खेल सह खनन पदाधिकारी विभूति कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।    


उद्घाटन मैच वल्चर्स क्रिकेट बी बनाम के बी स्टार के बीच खेला गया। के बी स्टार की टीम टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20.1 ओवर में 111 रन बना कर ऑल आउट हो गई। बल्लेबाज़ मो. ख़ालिद कुरैशी ने 26, मो. तौसीफ ने 16 व मो. साहिल ने 15 रनों की पारी खेली। वल्चर्स बी के गेंदबाज रोहित ने 2 व बप्पी ने विरोधी टीम के  3 विकेट चटकाए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी वल्चर्स बी की टीम ने 18.4 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 116 रन बना कर 6 विकेट से मैच जीत लिया। बल्लेबाज़ प्रणव कुमार ने 40, समरेश ने 19 व वसीम अकरम ने 17 रन बनाये। केबी स्टार के गेंदबाज़ इमरान, बारिक, खालिद व हसनैन ने 1-1 विकेट हासिल किया। वल्चर्स बी के खिलाड़ी बप्पी को मैन ऑफ दी मैच घोषित किया गया।

इसके पूर्व उद्घाटन के मौके पर एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा ने कहा कि खेल जीवन का अभिन्न अंग है। खेलकूद से मानसिक व शारीरिक विकास होता है। क्रिकेट को जेंटल मैन गेम कहा जाता है। सभी खेल भावना के साथ अपने हुनर का प्रदर्शन कर जिला, राज्य व देश का नाम रोशन करें। जिला खेल पदाधिकारी विभूति कुमार ने कहा कि जिले के खिलाड़ी लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। उनसे और अधिक मेहनत की उम्मीद है। ताकि जिले की ख्याति देश भर में फैले। प्रतिभा को निखारने में बतौर खेल पदाधिकारी उनका हर संभव योगदान रहेगा। वहीं टूर्नामेंट इंचार्ज मो. अशफ़ाक़ आलम ने बताया कि टूर्नामेंट में कुल 9 टीमों ने हिस्सा लिया है। मौके पर चंद्रेश्वर प्रसाद सिंह, डॉ विजय, चतुरानंद पांडे ,सुनील सिंह, आफताब आलम, पुटुश ओझा, अशोक चौधरी, अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स कोच योगेश प्रसाद यादव, रिजवान, अमित तिवारी, राकेश गुप्ता, टूर्नामेंट इंचार्ज मो अशफ़ाक़ आलम, गोपाल चोखानी, राजेश, अजीत तिवारी, अभिषेक, बंटी, मोनू सहित अनंत तिवारी, डॉ. अनिमेष, नवल कुजूर व डॉ. मोहन मुर्मू , प्रभाकर सिंह उर्फ गुड्डा व अन्य मौजूद थे।

साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

WhatsApp
Telegram

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2, 3, 4 और 5 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)

sanjay kumar dhiraj


0 Response to "जिला स्तरीय सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel