पिपरवार : पिपरवार थाना क्षेत्र के कई गांवों में बुधवार की रात हाथियों के झुंड ने जमकर आतंक मचाया। हाथियों के झुंड ने पहले बन्हे निवासी चेतलाल महतो को कुचल कर मार डाला। हालांकि ग्रामीणों के विरोध करने पर हाथियों का झुंड कारो गांव की ओर मुडा लेकिन कारो गांव से रजोतरी टोला में हाथियों ने आधा दर्जन से अधिक घरों को तोड़ डाला। परिणाम यह रहा की आम जनता और फसलों को काफी नुक्सान हुआ ।
सुबह-सुबह हाथियों का झुंड पैंसरा टांड पहुंच गया जहां पर अभी भी हाथियों का झुंड मौजूद है। पुलिस तथा वन विभाग के अधिकारियों के नहीं पहुंचने से ग्रामीणों में निराशा और दहशत है। बन्हे गांव के लोगों ने कहा कि चेतलाल महतो को हाथियों द्वारा कुचलने के बाद लगभग 12 घंटा समय बीत गया लेकिन पिपरवार पुलिस नहीं पहुंचीं है।साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2, 3, 4 और 5 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)
निचे दबा कर 👇 शेयर करना ना भूले
0 Response to " पिपरवार थाना क्षेत्र के कई गांवों में हाथियों का आतंक"
Post a Comment