साइबर ठगों ने बनाया फर्जी कोरोना वैक्सीनेशन एप....
नई दिल्ली: साइबर ठगों ने लोगों को ठगने के लिए अब कोरोना वैक्सीन का सहारा लिया है। मिली जानकारी के अनुसार साइबर ठगों ने कोरोना वैक्सीनेशन के लिए को-विन ( Co-Win) नामक एक फेक एप बनाया है। एप पर लिखा है कि कोरोना वैक्सीनेशन एप के जरिए रजिस्ट्रेशन कराने के बाद होगा।
शुक्रवार को रेंज साइबर सेल ने गाइडलाइन जारी कर कहा कि को-विन ( Co-Win)नामक एप फर्जी है। इसके भ्रम में न आएं। साइबर अपराधियों की ये बात पता हैं कि लोग इन दिनों कोरोना संक्रमण के डर के साये में जी रहे हैं। ऐसे में साइबर अपराधियों ने आपदा को अवसर में बदलते हुए कोरोना वैक्सीनेशन के लिए फेक एप बना डाला है। देश में कोरोना वैक्सीनेशन शुरू होने वाला है। ऐसे में हर कोई चाहेगा कि उसे पहले वैक्सीन लगा जाए. इसी का फायदा उठाने की कोशिश में साइबर अपराधी लगे हुए हैं।
जारी गाइडलाइन में कहा गया है कि साइबर अपराधियों को आपके बैंक खाते से पैसा निकालने के लिए उन्हें सिर्फ एक ओटीपी जानना पड़ता है। जो भी व्यक्ति इस एप को डाउनलोड करेगा उसका मोबाइल साइबर अपराधी हैक कर सकते हैं. इसके बाद साइबर फ्रॉडों के लिए ओटीपी का पता लगाना आसान हो जाता है। ऐसे में लोगों को सावधान रहने की जरूरत हैं।
0 Response to " साइबर ठगों ने बनाया फर्जी कोरोना वैक्सीनेशन एप...."
Post a Comment