साइबर ठगों ने बनाया फर्जी कोरोना वैक्सीनेशन एप....


नई दिल्ली: साइबर ठगों ने लोगों को ठगने के लिए अब कोरोना वैक्सीन का सहारा लिया है। मिली जानकारी के अनुसार साइबर ठगों ने कोरोना वैक्सीनेशन के लिए को-विन ( Co-Win) नामक एक फेक एप बनाया है।  एप पर लिखा है कि कोरोना वैक्सीनेशन एप के जरिए रजिस्ट्रेशन कराने के बाद होगा।  

साइबर ठगों ने बनाया फर्जी कोरोना वैक्सीनेशन एप

इसको लेकर आगरा पुलिस ने गाइडलाइन जारी कर लोगों से सावधान रहने की अपील की है। पुलिस ने बताया कि साइबर ठगो कोरोना वैक्सीनेशन के नाम पर लोगों को फोन कर अपने जाल में फंसा कर उन्हें ठग सकते हैं। अगर इस तरह का फोन आता है तो पुलिस को तुरंत सूचित करें।

शुक्रवार को रेंज साइबर सेल ने गाइडलाइन जारी कर कहा कि को-विन ( Co-Win)नामक एप फर्जी है। इसके भ्रम में न आएं। साइबर अपराधियों की ये बात पता हैं कि लोग इन दिनों कोरोना संक्रमण के डर के साये में जी रहे हैं। ऐसे में साइबर अपराधियों ने आपदा को अवसर में बदलते हुए कोरोना वैक्सीनेशन के लिए फेक एप बना डाला है।  देश में कोरोना वैक्सीनेशन शुरू होने वाला है। ऐसे में हर कोई चाहेगा कि उसे पहले वैक्सीन लगा जाए. इसी का फायदा उठाने की कोशिश में साइबर अपराधी लगे हुए हैं। 

जारी गाइडलाइन में कहा गया है कि साइबर अपराधियों को आपके बैंक खाते से पैसा निकालने के लिए उन्हें सिर्फ एक ओटीपी जानना पड़ता है। जो भी व्यक्ति इस एप को डाउनलोड करेगा उसका मोबाइल साइबर अपराधी हैक कर सकते हैं. इसके बाद साइबर फ्रॉडों के लिए ओटीपी का पता लगाना आसान हो जाता है। ऐसे में लोगों को सावधान रहने की जरूरत हैं। 

साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

WhatsApp
Telegram

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2, 3, 4 और 5 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)

0 Response to " साइबर ठगों ने बनाया फर्जी कोरोना वैक्सीनेशन एप...."

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel