कल के बाद से फरक्का एक्सप्रेस का फिर से होगा परिचालन
Railway : कोहरा बताकर रद्द फरक्का एक्सप्रेस का परिचालन फिर से शुरू होगा। यह ट्रेन मालदा और दिल्ली दोनों दिशाओं से एक फरवरी से चलेगी। भागलपुर आनंद विहार टर्मिनल के बीच चल रही विक्रमशिला एक्सप्रेस भी 29 जनवरी से नियमित हो जाएगी।
अभी यह ट्रेन दोनों ही दिशाओं में सप्ताह में दो-दो दिन रद्द रहती है। कोहरे की संभावना को बताकर विक्रमशिला एक्सप्रेस 28 जनवरी तक भागलपुर से हर मंगलवार और गुरुवार, और 29 जनवरी तक आनंद विहार से हर बुधवार और गुरुवार को रद्द की गई है। यह ट्रेन भागलपुर से शुक्रवार से चलने लगेगी।
फरक्का एक्सप्रेस में टिकट की बुकिंग शुरू हो गई है। एक फरवरी को मालदा से खुलने वाली फरक्का एक्सप्रेस के स्लीपर क्लास में वेटिंग की संख्या 171 3AC में 23, 2AC में 10 एवं सेकंड सीटिंग में 155 पहुंच गई है। वेटिंग की संख्या बढ़ती ही जा रही है।
कंफर्म टिकट मिलना मुश्किल हो गया है। विक्रमशिला एक्सप्रेस में भी 28 जनवरी के बाद हर मंगलवार व गुरुवार की बुकिंग शुरू हो गई है। इस ट्रेन को 28 जनवरी तक हर मंगलवार व गुरुवार को रद्द किया गया था।
0 Response to "कल के बाद से फरक्का एक्सप्रेस का फिर से होगा परिचालन"
Post a Comment