रेलवे स्टेशन से आरपीएफ ने बरामद की 266 बोतल विदेशी शराब
Ranchi : आरपीएफ की टीम द्वारा हटिया रेलवे स्टेशन से 266 बोतल विदेशी शराब बरामद करने का मामला प्रकाश में है. आरपीएफ ने शराब तब बरामद की है जब सर्च अभियान चल रहा था. इसी दौरान पांच संदिग्ध युवक नजर आए.
जब उनके सामान की तलाशी लेने पर 266 बोतल देसी और विदेशी शराब बरामद हुई. आरपीएफ के एएसआई रविशंकर ने बताया कि सभी पांच आरोपियों को उत्पाद विभाग को सौंप दिया गया है. उत्पाद विभाग इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.
उन्होंने बताया कि बरामद शराब में 16 बोतल विदेशी शराब है, जिसकी कीमत लगभग 15 हजार है. इसके अलावा ढाई सौ बोतल देशी शराब है. इसकी कीमत 10 हजार रुपये है। इस तरह कुल 25 हजार 100 रुपये कीमत की शराब बरामद हुई है।
साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "रेलवे स्टेशन से आरपीएफ ने बरामद की 266 बोतल विदेशी शराब"
Post a Comment