कांवरियों की सुविधा के लिए सुल्तानगंज से देवघर तक बनेगी फोरलेन सड़क


Jharkhand/Bihar : सड़क एवं परिवहन मंत्रालय ने सुलतानगंज (बिहार) एवं देवघर (झारखंड) मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग का दर्जा देते हुए इसके निर्माण की हरी झंडी दे दी है। इतना ही नहीं एनएच किनारे दोनों ओर प्रत्येक 5 किलोमीटर के अंदर धर्मशाला का भी निर्माण किया जाएगा।

कांवरियों की सुविधा के लिए सुल्तानगंज से देवघर तक फोरलेन सड़क बनाई जाएगी

इससे श्रावणी मेला के दौरान श्रद्धालुओं को सुविधा होगी। साथ ही आस - पास के लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा। केंद्रीय सड़क एवं   परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इसकी स्वीकृति पत्र जारी करते हुए कहा कि राजमार्ग 22 सुल्तानगंज- देवघर पथ को राष्ट्रीय राजमार्ग में परिवर्तित कर दिया गया है।

साथ ही इसे फोरलेन सड़क बनाने एवं इसके दोनों किनारों पर प्रत्येक पांच किलोमीटर के दरमियान धर्मशाला का निर्माण भी किया जाएगा। बता दें कि विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले के दौरान देश-विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु झारखंड के देवघर में बाबा बैद्यनाथ का जलाभिषेक करने के लिए आते हैं।

हालांकि कांवरियों के लिए सड़क से हटकर अलग पैदल मार्ग होता है जिस पर शिवभक्त कांवर लेकर जाते हैं, लेकिन काफी संख्या में लोग अपने वाहन से भी देवघर जाते हैं। सड़क की चौड़ाई कम होने और धर्मशाला नहीं होने के कारण श्रद्धालुओं को काफी परेशानी होती है।

साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

WhatsApp
Telegram

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2, 3, 4 और 5 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)
Sanjay-Kumar-Dhiraj

0 Response to "कांवरियों की सुविधा के लिए सुल्तानगंज से देवघर तक बनेगी फोरलेन सड़क"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel