साहिबगंज में श्री राम जन्मभूमि मंदिर व तीर्थक्षेत्र के निर्माण हेतु निधि संग्रह अभियान की तैयारी...
साहिबगंज: श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए गुल्ली भट्टा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं विविध संगठनों के कार्यकर्ताओं की एक बैठक विभाग प्रचारक बिगेद्र कुमार की उपस्थिति में किया गया। इसमें विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ताओं एवं समाजसेवियों को मिलाकर संग्रह टोली का गठन किया गया। जिससे कि निधि संग्रह का काम समन्वित व प्रामाणिक रूप से किया जा सके।
इस बैठक में विभाग प्रचार प्रमुख राजीव कुमार, नगर कार्यवाह स्वपन कुमार, नगर सह कार्यवाह पुष्कर लाल, नगर शारीरिक प्रमुख देवजीत सिंह राठौर, अभियान प्रमुख - संजय पटेल, संग्रह टोली प्रमुख - गौतम गुप्ता , बैंक जमाकर्त्ता- समीर कुमार संग्रह टोली में दिनेश सिंह, जयप्रकाश पोद्दार, राहुल कुमार , नीरज राय , रोहित गुप्ता , कृष्ण कुमार , अमित चौरसिया, रोहन गुप्ता, विजय कुमार, मुकेश कुमार सहित अनेक कार्यकर्त्ता उपस्थित थे ।
0 Response to " साहिबगंज में श्री राम जन्मभूमि मंदिर व तीर्थक्षेत्र के निर्माण हेतु निधि संग्रह अभियान की तैयारी..."
Post a Comment