साहिबगंज में श्री राम जन्मभूमि मंदिर व तीर्थक्षेत्र के निर्माण हेतु निधि संग्रह अभियान की तैयारी...


साहिबगंज: श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए गुल्ली भट्टा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं विविध संगठनों के कार्यकर्ताओं की एक  बैठक विभाग प्रचारक  बिगेद्र कुमार की उपस्थिति में किया गया। इसमें विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ताओं एवं समाजसेवियों को मिलाकर संग्रह टोली का गठन किया गया। जिससे कि निधि संग्रह का काम समन्वित व प्रामाणिक रूप से किया जा सके।

lkfgcxat esa Jh jke eafnj fuekZ.k gsrq fuf/k laxzg vfHk;ku

मंदिर निर्माण में सहयोग समर्पण के लिए टोली के रूप में प्रत्येक घर तक पहुंचने का संकल्प लिया गया। सुविधा की दृष्टि से पूरे नगर क्षेत्र को दस अलग-अलग बस्तियों में बांटा गया है। उन 10 बस्तियों में से एक अंबेडकर नगर नामक बस्ती, जिसमे गुल्ली भट्टा, पटनिया टोला, रसूलपुर दहला इत्यादि क्षेत्र आते हैं। इस क्षेत्र के लिए योजना बनाई गई।  अंबेडकर नगर बस्ती के प्रत्येक घर में पहुंचने का संकल्प लिया गया ताकि एक भी परिवार श्रीराम मंदिर निर्माण में योगदान करने से वंचित न रह जाए। 

इस बैठक में  विभाग प्रचार प्रमुख राजीव कुमार, नगर कार्यवाह स्वपन कुमार,  नगर सह कार्यवाह पुष्कर लाल, नगर शारीरिक प्रमुख देवजीत सिंह राठौर, अभियान प्रमुख - संजय पटेल, संग्रह टोली प्रमुख - गौतम गुप्ता , बैंक जमाकर्त्ता- समीर कुमार  संग्रह टोली में दिनेश सिंह, जयप्रकाश  पोद्दार, राहुल कुमार , नीरज राय , रोहित गुप्ता , कृष्ण कुमार , अमित चौरसिया, रोहन गुप्ता, विजय कुमार, मुकेश कुमार सहित अनेक  कार्यकर्त्ता उपस्थित थे ।

साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

WhatsApp
Telegram

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2, 3, 4 और 5 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)
sanjay kumar dhiraj

0 Response to " साहिबगंज में श्री राम जन्मभूमि मंदिर व तीर्थक्षेत्र के निर्माण हेतु निधि संग्रह अभियान की तैयारी..."

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel