घर घुस कर अपराधियों ने महिला की गला रेत कर की हत्या
Jharkhand : झारखंड के गोड्डा में महिला ग्राम प्रधान की गला रेत कर हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के अनुसार घटना गोड्डा के बोआरीजोर की है. जहाँ महिला को बेरहमी से गला रेत कर हत्या कर दी गई है.
घटना नए साल की पहली तारीख शुक्रवार की रात घर पर सो रही महिला ग्राम प्रधान चंपा चौड़े की अज्ञात अपराधियों ने धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी. हत्याकांड को कब अंजाम दिया गया, इसकी जानकारी घर वालो को भी नहीं है.
जब घर वाले शनिवार की सुबह आंख खुली तो शव खून से लथपथ देख छोटी बहन मरांगमय चौड़े और बहनोई बुधराय मरांडी ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस निरीक्षक कमलेश प्रसाद एवं थाना प्रभारी नारायण तुबिद दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और लाश जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए गोड्डा भेज दिया है, मामले की तहकीकात की.
इधर मे परिजनो ने बताया कि मृतका अपने पति नीमू मरांडी की मौत और सौतेले पुत्र से प्रधानी पद के विवाद के बाद करीब 10-12 वर्षो से अपनी छोटी बहन मरांगमय चौड़े व बहनोई बुधराय मरांडी के घर पर ही रह रही थी. पुलिस निरीक्षक कमलेश प्रसाद ने बताया कि मामले की जांच में मिले साक्ष्य के आधार पर तकनीकी सेल की मदद ली जाएगी.
0 Response to "घर घुस कर अपराधियों ने महिला की गला रेत कर की हत्या"
Post a Comment