मां ने डाटा तो घर छोड़ कर भागी लडकी, RPF ने पकड़कर परिजनों तक
Ranchi : झारखंड की राजधानी रांची में मां ने डाटा तो लडकी का घर छोड़ कर जाने का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के अनुसार RPF की 'मेरी सहेली' टीम ने उसे पकड़कर उसके परिजनों तक पहुंचा दिया है. लडकी ने बताया कि वह अपने परिजनों से नाराज थी इसलिए बिना बताए घर से भाग रही थी.
नाबालिग लड़की घर छोड़कर हटिया-हावड़ा से हावड़ा जा रही थी. इसी क्रम में खेलगांव के पावन टोली की यह लड़की जांच के दौरान ट्रेन में 'मेरी सहेली' टीम को अकेली और डरी-सहमी दिखी. पूछताछ करने के बाद लड़की को मुरी रेलवे स्टेशन पर उतार कर परिजनों को इसकी जानकारी दी गई.
0 Response to " मां ने डाटा तो घर छोड़ कर भागी लडकी, RPF ने पकड़कर परिजनों तक"
Post a Comment