9वीं के छात्र ने मालगाड़ी पर चढ़ सेल्फी के लिए उठाया हाथ, हाईटेंशन की चपेट में आने से मौत
चितरपुर, रामगढ़: खड़ी मालगाड़ी पर चढ़ सेल्फी लेने के दौरान हाई टेंशन तार की चपेट में आने से 9वीं क्लास के एक छात्र की मौत हो गई। हादसा रविवार को रजरप्पा थाना क्षेत्र स्थित मायल रेलवे स्टेशन में हुआ। छात्र अपने कुछ दोस्तों के साथ स्टेशन गया था और मालगाड़ी पर चढ़ सेल्फी लेने की योजना बनाई। जैसे ही छात्र ने मालगाड़ी पर चढ़ सेल्फी के लिए हाथ को ऊपर उठाया, हाई टेंशन तार से टच हो गया। करंट का तेज झटका लगते ही छात्र नीचे गिरा और उसकी वहीं मौत हो गई। छात्र अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था।
करंट का तेज झटका लगते ही सत्यम के शरीर में आग लग गई और वो सीधे रेलवे ट्रैक पर गिर पड़ा। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इधर, घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे सत्यम के माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के पिता संतोष प्रसाद सोनी चितरपुर में बर्तन व्यवसायी हैं।
0 Response to "9वीं के छात्र ने मालगाड़ी पर चढ़ सेल्फी के लिए उठाया हाथ, हाईटेंशन की चपेट में आने से मौत"
Post a Comment