गोड्डा प्रीमियर लीग सीजन-7 का आगाज़: 8 टीमें लेंगी भाग
गोड्डा : जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित होने वाले गोड्डा प्रीमयर लीग (जीपीएल) का आगाज मंगलवार को टीम की निलामी के साथ ही हो गया। स्थानीय गाँधी मैदान में जीपीएल-7 के लिए टीम की नीलामी की गई थी।
टीम नीलामी में जिन टीमों ने अपना स्थान पक्का किया उनमें गोड्डा ब्लास्टर, गोड्डा सुल्तान, आर जे एंड स्पाइस, सुपर इलेवन के अलावा पिछले वर्ष की रिटेन की गई टीमों में, प्रज्ञा इलेवन, गोड्डा रॉयल्स, रिलायंस क्रैकर्स, एस आर के म्यूजिक शामिल हैं।
जिला सचिव रंजन कुमार ने बताया कि जीपीएल-7 में कुल आठ टीमें हिस्सा लेंगी। नीलामी में कुल 9 टीमों ने हिस्सा लिया था। अधिकतम बोली 31000/- रखी गई थी। सभी टीमों ने 31000/- की बोली लगाई, जिसके फलस्वरूप लॉटरी निकाली गई।
लॉटरी में दो बार की चैंपियन टीम गोड्डा टाइगर्स बाहर हो गई। 4 टीमें पिछले वर्ष की रिटेन की गई। मौके पर मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवा प्रभारी सह सब रजिस्ट्रार सुजीत सिंह, नगर परिषद अध्यक्ष जितेंद्र कुमार, डीआरडीए निदेशक संतोष कुमार, जिला क्रिकेट सचिव रंजन कुमार, अमित बोस, आदि उपस्थित रहे।
0 Response to "गोड्डा प्रीमियर लीग सीजन-7 का आगाज़: 8 टीमें लेंगी भाग"
Post a Comment