राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने किया ध्वजारोहण, कोरोना के कारण छोटा रहा


Ranchi : झारखंड की राजधानी रांची में गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह आयोजित हुआ. इसमें राज्‍यपाल द्रौपदी मुर्मू ने ध्‍वजारोहण किया. परेड के साथ विभिन्‍न विभागों की झांकी भी निकाली गई. हालांक‍ि कोरोना वायरस संक्रमण के कारण कार्यक्रम को छोटा किया गया है.

राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने किया ध्वजारोहण, कोरोना के कारण छोटा रहा कार्यक्रम

इस बार परेड में स्कूल के बच्चों और NCC कैडेट्स को शामिल नहीं किया गया है. इसके साथ ही दर्शक दीर्घा में 50 प्रवेश से अधिक उम्र के लोगों का प्रवेश भी प्रतिबंधित था. गणतंत्र दिवस के संबोधन की शुरुआत भी राज्यपाल ने कोरोना महामारी में राज्यवासियों के अनुशासन और कोरोना योद्धाओं के धैर्य से किया.

झंडारोहण के बाद राज्‍यपाल ने कहा कि झारखंडवासियों के धैर्य और अनुशासन के साथ, कोरोना योद्धाओं के सहयोग से झारखंड में कोरोना महामारी का कुप्रभाव काफी हद तक कम किया गया है. उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है


साथ ही कहा कि सरकार महिला सुरक्षा के प्रति सजग और गंभीर है. 181 हेल्पलाइन से हिंसा से पीड़ित महिलाओं को अविलंब सहायता प्रदान की जाएगी, महिलाओं के अवैध एवं अनैतिक व्यापार की रोकथाम के लिए प्रमंडल मुख्यालयों में उज्ज्वला होम की स्थापना होगी.

बता दें इस बार विभिन्‍न विभागों की झांकी निकाली गई. झांकी के माध्‍यम से विभिन्‍न विभागों ने अपनी उपलब्धियां और राज्‍य की गौरवमय तस्‍वीर पेश की गई. इस दौरान लगभग 10 विभागों की झाकियां निकाली गई. इनमें सूचना जनसंपर्क विभाग की झांकी को पहला पुरस्कार मिला.

इसमें परमवीर चक्र विजेता शहीद लांसनायक अल्बर्ट एक्का के योगदान को दिखाया गया था. दूसरा पुरस्कार पेयजल स्वच्छता विभाग की झांकी को दिया गया. इसमें जल जीवन मिशन योजना को दिखाया गया. तीसरा पुरस्कार परिवहन विभाग की झांकी को मिला, जिसमे सड़क दुर्घटना से बचाव का संदेश दिखाया गया था.

साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

WhatsApp
Telegram

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2, 3, 4 और 5 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)

Related News

0 Response to "राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने किया ध्वजारोहण, कोरोना के कारण छोटा रहा"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel