जिला स्वास्थ्य समिति की हुई बैठक


साहिबगंज: आज उपायुक्त राम निवास यादव की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उपायुक्त ने जिले में पारा मेडिकल कर्मियों की नियुक्ति के लिए हुए प्रमाणपत्र सत्यापन की सामीक्षा करते हुए उनसे संबंधित जानकारी प्राप्त की। इस संबंध में दिनांक 08.01.2021 एवं 09.01.2021 को नियुक्त कर्मियों का प्रमाण पत्र सत्यापन कार्य जिला प्रशासन की देखरेख में पूर्ण हुआ।

जिला स्वास्थ्य समिति की हुई बैठक

ज्ञात हो की पारा मेडिकल कर्मियों में एएनएम, जीएनएम, पीओ, लैब टेक्नीशियन एसटीएस, एसएलपीएस, बीडीएम, आयुष फार्मासिस्ट आदि पदों के लिए बहाली की जानी थी, जिसकी सभी प्रक्रियाएं पूर्ण हो चुकी हैं।इसी संबंध में उपायुक्त ने आज स्वास्थ्य समिति के सदस्यों के साथ प्रखंडवार एचएससी सीडब्ल्यूसी एसटीएस, पर रिक्त पदों, कार्यरत कर्मियों,अनुबंध कर्मियों, स्वीकृत पदों पर चर्चा की।

इस दौरान उपायुक्त ने नियुक्त कर्मियों के स्थाई पते की जानकारी लेते हुए सदस्यों के साथ सूची वार कर्मियों को रिक्त पदों के आधार पर पदस्थापन करने का निर्णय लिया।उपायुक्त ने डीडीएम सदर अस्पताल साहिबगंज को तत्काल सभी कर्मियों का स्थाई पते के साथ सूची सौंपने एवं रिक्त पदों की सूची संबंधित रिपोर्ट पुनः प्रस्तुत करने का निर्देश भी दिया।इसके अलावा बैठक में कर्मियों की नियुक्ति हेतु संबंधित प्रक्रियाओं पर चर्चा करते हुए उपायुक्त ने आवश्यक दिशा- निर्देश भी दिए।

साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

WhatsApp
Telegram

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2, 3, 4 और 5 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)

sanjay kumar dhiraj

0 Response to " जिला स्वास्थ्य समिति की हुई बैठक "

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel