स्वस्थ युवा व्यक्ति ही प्रकृति, परंपरा, व संस्कृति को अक्षुण्ण रख सकता है
Sahibganj News : महाविद्यालय के व्याख्याता डॉ. रणजीत कुमार सिंह ने सोहराय पर्व के अवसर पर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन कर युवा पीढ़ी को स्वस्थ, सचेत व सतर्क रहने का संदेश दिया। श्री सिंह ने बताया कि कल सात दिवसीय सोहराय पर्व का समापन समारोह में सिद्धू - कान्हु विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. सोना झरिया मिंज मुख्य अतिथि होंगी।
विशिष्ठ अतिथि में संताल परगना के विधायक, सांसद, गनमान्य बुद्धिजीवी व जिला प्रशासन के पदाधिकारी व महाविद्यालय के प्राचार्य, शिक्षककर्मी आदि भाग लेंगे। ज्ञात हो कि सोहराय पर्व की भव्यता के लिए प्रीफेक्ट लक्षण मुर्मू व सचिव चंदन मुर्मू व सीनियर जितेंद्र मरांडी आदि दिन- रात लग कर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्य कर रहे हैं।
आज प्रकृति और संस्कृति व भाई- बहन का सोहराय पर्व के छठे दिन साहेबगज महाविद्यालय के मैदान में जय किस्कू के नेतृत्व में एक दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें 8 टीमों ने भाग लिया।
आयोजन को सफल बनाने में लॉस हांसदा, सुनील सोरेन, जितेंद्र मरांडी, प्रेम मरांडी, जॉय किस्कू, रेनू दा, मोहन दा, सुमन हांसदा, आदि सैकड़ों छात्र खिलाड़ियों ने भाग लिया।
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले को डॉ. रणजीत कुमार सिंह व जय किस्कू ने नगद पुरस्कार देकर उनका मनोबल व आत्मबल बढ़ाया। इसके पहले मुख्य अतिथि डॉ. रणजीत कुमार सिंह, जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष सुनील सोरेन व लॉस हांसदा ने फाइनल मुकाबले में किक मार कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
बता दें कि खेल के दौरान आतिशबाजी व चीयर गर्ल्स के माध्यम से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया गया।
फाइनल मुकाबले में पहुंची चुटिया भुगक क्लब होस्टल नंबर एक साहिबगंज महाविद्यालय फाइनल तीसरी बार जीत हासिल किया।
फाइनल मुकाबले में पहुंची चुटिया भुगक क्लब होस्टल नंबर एक साहिबगंज महाविद्यालय फाइनल तीसरी बार जीत हासिल किया।
वहीं उपविजेता सी वन जूनियर क्लब न्यू होस्टल साहिबगंज रहा। प्रतियोगिता का मैन ऑफ द मैच चमरडा पहाड़ी को, मैन ऑफ द सीरीज फिल्मन मुर्मू को दिया गया। जबकि बेस्ट टीम मैनेजर का पुरस्कार नील्सन हेंब्रम को दिया गया।
0 Response to "स्वस्थ युवा व्यक्ति ही प्रकृति, परंपरा, व संस्कृति को अक्षुण्ण रख सकता है"
Post a Comment