साहिबगंज: बोरियो प्रखंड अंतर्गत दुमकी गाँव में रविवार को होप फ़ॉर कैंसर पेशेंट्स ने कैंसर जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान संस्था कर्मियों ने बताया की डॉक्टर्स और शोधकर्ता के अनुसार कैंसर 100 से भी अधिक तरह का होता है। ज़्यादातर कैंसर के मामलों में गुटका-तंबाकू, सिगरेट, बीड़ी, पान मसाला, शराब व अन्य नशीली चीजें इसके मुख्य कारक हैं।
संस्था कर्मियों ने ब्लड कैंसर, गले का कैंसर, मुंह का कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर, सर्वाइकल कैंसर, लंग कैंसर, प्रोस्टेट कैंसर, ब्लैडर कैंसर, लिवर कैंसर, बोन कैंसर व अन्य प्रकार की जानकारी दी। संस्था सदस्यों ने लोगों को नशा मुक्त जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित किया। बताया कि नशा से बचने से इस बीमारी के पनपने की संभावना को बहुत हद तक कम किया जा सकता है। संस्था ने ज़रूरत।मन्दों के बीच कंबल का वितरण भी किया। मौके पर गोपाल कुमार, शिखा पहाड़िन, विजय झा, सोनू ठाकुर सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।
साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2, 3, 4 और 5 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)
निचे दबा कर 👇 शेयर करना ना भूले
0 Response to "साहिबगंज होप फ़ॉर कैंसर पेशेंट्स ने पहाड़िया गाँव में फैलाई जागरूकता"
Post a Comment