विद्यार्थियों की समस्याओं को लेकर SKMU कुलपति के नाम सौंपा ज्ञापन


Sahibganj News : SKMU दुमका कुलपति के नाम 09 सूत्री मांगों को लेकर साहिबगंज कॉलेज अध्यक्ष मुन्ना अंसारी के नेतृत्व में एक ज्ञापन साहिबगंज स्थित साहिबगंज कॉलेज में कुलपति महोदया को सौंपा गया, जिनमें निम्नलिखित मांगे की गई.

विद्यार्थियों की समस्याओं को लेकर SKMU कुलपति के नाम सौंपा ज्ञापन

1. UG Sem 1 से Sem 6 एवं PG Sem 1से Sem 4 तक के विधार्थियो जिनका रिजल्ट पेंडिंग किया गया है, उन्हे सुधारा जाए.

2. UG एवं PG के  विद्यार्थी जिनका रिजल्ट इंटरनल एग्जाम के वजह से प्रोमोट किया गया था, जिनको सुधार कर विश्व विद्यालय भेजा गया, उन्हे सुधार कर भेजा जाय.

3.UG एवं PG के विद्यार्थियों का एडमिट कार्ड में जो त्रुटि है ,उन्हे सुधारा जाए.

4. UG एवं PG के वैसे विद्यार्थी जिनका पंजीयन नहीं आया है, उन्हे साहिबगंज कॉलेज भेजा जाय.

5.साहिबगंज कॉलेज में हेल्प डेस्क कि ब्यावास्था की जय.

6.UG एवं PG के वैसे विद्यार्थी जिनका रिजल्ट पास घोषित कर दिया गया है,लेकिन उनके पहले सेमेस्टर में किसी कारण वश गलती से प्रमोट किया गया है, उन्हे सुधारा जाए।एवं जिनका वास्तव में त्रुटि उन्हे फिर से एग्जाम लिया जाय.

7. कंपार्ट मेंटल में पास हुए विधार्थियो का नामांकन लिया जाए.

8.UGएवं PG के विधाथियो का जो एग्जाम फॉर्म भरा जा रहा है,उनमें EDIT का OPTION दिया जाए.

2.UG Sem 3 सत्र 2019- 22 के विद्यार्थियों का नाम को काटा गया है, उन्हे फिर से नामांकन लिया जाए.


जिनका रोल नंबर निम्न है. Sem 3 (13, 188, 226, 292, 368, 472, 477, 527, 528, 535, 644, 653, 726, 841, 958, 959, 960, 980, 1321, 1376, 1395, 1400, 1434, 1447) B.Sc सेम 3 (100, 116, 219, 225, 239, 1167)

जिसमे मुख्य रूप से SKMU सचिव लाल बाबू, साहिबगंज कॉलेज महासचिव- नसीरुद्दीन, साहिबगंज प्रखण्ड उपाध्यक्ष - विशाल कुमार, उपाध्यक्ष- रवि कुमार यादव, सचिव- अहतेसामुल हक, साहिबगंज प्रखण्ड वाशिम, मोइन, राजेश, रिंकी कुमारी, बादल इत्यादि अवम एनएसयूआई कार्यकर्ता उपस्थित थे.

साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

WhatsApp
Telegram

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2, 3, 4 और 5 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)

0 Response to "विद्यार्थियों की समस्याओं को लेकर SKMU कुलपति के नाम सौंपा ज्ञापन"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel