साहिबगंज के LC रोड में अज्ञात व्यक्ति ने की मोबाइल चोरी...
Sahibganj News : साहिबगंज के एल. सी. रोड में रविवार रात 9 बजे सरे आम चोरी की घटना सामने आयी है। चश्मदीदों की माने तो एक अज्ञात व्यक्ति ने मोबाइल फ़ोन चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ब्राह्मण धर्मशाला के करीब राजीव चाय दुकान में रत करीब 9 बजे एक अनजान व्यक्ति ने दुकानदर की नज़रों से फ़ोन गायब किया।
चाय दुकान के मालिक का कहना है की दुकान में उसके बाटे ने मोबाइल फ़ोन इस्तेमाल कर ज्यो ही दुकान के पटल पर रखा, एक अज्ञात व्यक्ति जो ग्राहक के रूप में आया था उसने फ़ोन को उठा कर रफूचक्कर होने का प्रयास किया ।
हलाकि आस-पास खड़े लोगों ने उसे भागने का मौका नहीं दिया। लोगों के बार-बार पूछने पर जब उस व्यक्ति ने कबूलने से इंकार कर दिया तब दुकानदार ने उस व्यक्ति को पुलिस स्टेशन ले जा कर रिपोर्ट दायर की। रिपोर्ट दायर करने बाद नगर थाना पुलिस आननफानन में उस चोर को लेकर वारदात अस्थान पर पहुंच कर घटना की छानबीन की।
हलाकि बाद में उस चोर ने पड़ोस के एक घर में मोबाइल फ़ोन छुपाने की बात कबूली और पुलिस के सामने उस घर से फ़ोन निकाल कर वापस दिया। इसके बाद पुलिस उसे वापस थाने ले गयी और आगे की कार्यवाही जारी है।
0 Response to "साहिबगंज के LC रोड में अज्ञात व्यक्ति ने की मोबाइल चोरी..."
Post a Comment