झारखंड : झारखंड के गिरिडीह में जंगली सुवर फ़साने के लिए लगाए गए जाल में तेंदुआ फसने का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के अनुसार जंगली सुवर फंसाने के लिए शिकारियों द्वारा लगाए गए जाल में फंसा तेंदुआ, मौके पर पहुंचे वनकर्मी, मामला गावां थाना क्षेत्र के भीमतरी जंगल का। इधर, रेंजर अनिल कुमार ने बताया कि हजारीबाग से पिंजड़ा मंगवाया जा रहा है। तेंदुआ को पिंजड़े में डालकर कहीं सुरक्षित जगह छोड़ा जाएगा। साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2, 3, 4 और 5 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)
निचे दबा कर 👇 शेयर करना ना भूले
0 Response to "सुवर के लिए बिछाये जाल में फसा तेंदुआ "
Post a Comment