मिर्ज़ाचौकी से पीरपैंती सड़क मरम्मती कार्य शुरू: क्षेत्रवासी में खुशी का माहौल
साहिबगंज :-मिर्ज़ाचौकी(साहिबगंज) रेलवे फाटक मोड़ से लेकर पीरपैंती (बिहार) तक समस्याओं का पर्याय बन चुके जर्जर नेशनल हाईवे सड़क का अंततः निर्माण कार्य कुछ ही दिन पूर्व शुरू हो गया है। सड़क निर्माण का कार्य शुरू होने से इस मार्ग से गुजरने वाले सभी छोटे-बड़े वाहनों को काफी राहत मिलेगी।
ज्ञात हो कि इस सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढों से वाहन चालकों के साथ-साथ क्षेत्रवासियों को भी पैदल आवागमन करने में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।क्षतिग्रस्त हुए सड़क का आलम यह था कि हल्की बारिश में ही सड़क पर कीचड़ ही कीचड़ होने के कारण लोग पैदल चलने से भी कतराते थे।
बता दें कि सड़क निर्माण कार्य को शुरू कराने में कहलगांव बीजेपी विधायक पवन यादव का बड़ा योगदान रहा है। सड़क निर्माण का कार्य शुरू होते ही क्षेत्र में हल्की - फुल्की ट्रैफिक की समस्या उत्पन्न हो जा रही है। दोनों तरफ छोटे-बड़े वाहनों की लंबी कतार लगने से यातायात थोड़ी देर के लिए ठप हो रही है।
सड़क निर्माण कार्य से उत्पन्न हुई यातायात की समस्याओं से निपटने के लिए मिर्ज़ाचौकी ट्रैफिक पुलिस पूरी तरह मुस्तैद नजर आईं।
निर्माणाधीन सड़क के दोनों तरफ ट्रैफिक पुलिस खड़े होकर लोगों से वैकल्पिक मार्ग के द्वारा गंतव्य स्थान तक जाने के लिए आग्रह करते नजर आए। ताकि सड़क निर्माण में कोई बाधा उत्पन्न ना हो।
साथ ही सड़क किनारे बसे लोग सड़क निर्माण कार्य शुरू होने से काफी खुश हैं।और विधायक को बहुत- बहुत धन्यवद् भी दे रहे हैं।
इस संबंध में साहिबगंज न्यूज़ चैनल के सब एडिटर संजय कुमार धीरज ने कहलगांव विधायक से बात की तो उन्होंने कहा कि जनसमस्याओं के लिए ही यहां की जनता ने मुझे वोट देकर विजयी बनाया है।
जनता की समस्याओं के निराकरण के लिए मैं सदा तत्पर रहूंगा। बहरहाल रोड के निर्माण यहां हो जाने से लोग- बाग काफी खुश नजर आ रहे हैं।
साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "मिर्ज़ाचौकी से पीरपैंती सड़क मरम्मती कार्य शुरू: क्षेत्रवासी में खुशी का माहौल"
Post a Comment